कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) को आय से अधिक संपत्ति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने शुक्रवार को पेश होंगे. ईडी ने उन्हें समन भेजकर दिल्ली में एक बजे पेश होने के लिए कहा है. इससे पहले कर्नाटक हाईकोर्ट ने गुरुवार को डीके शिवकुमार की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने ईडी के समन को निरस्त करने की मांग की थी. याचिका खारिज होने के बाद शिवकुमार को ईडी के सामने पेश होना है. ईडी के समन पर शिवकुमार ने कहा, 'मैंने कोर्ट से अनुरोध किया था कि यह एक साधारण सा आयकर का मामला है. मैं पहले ही आयकर रिटर्न दाखिल कर चुका हूं. इसमें प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग (PMLA) का कोई मामला नहीं है. कल रात उन्होंने मुझे एक बजे दिल्ली आने के लिए समन भेजा. मैं कानून की इज्जत करता हूं.'
उन्होंने आगे कहा, 'पिछले दो सालों से मेरी 84 साल मां की पूरी संपत्ति को विभिन्न जांच अधिकारियों ने बेनामी संपत्ति के रूप में संलग्न किया गया है और मैं उसमें बेनामी हूं. हमारा सारा खून पहले ही चूसा जा चुका है.' डीके शिवकुमार ने दिल्ली जाने के लिए बेंगलुरु से 11 बजे की फ्लाइट में टिकट बुक कराया है. ईडी को उन्होंने सूचित किया है कि वे कुछ देर से हाजिर हो सकते हैं. उधर बेंगलुरु में उनके आवास के बाहर समर्थकों ने जुटना शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें- INX Media Case: पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर बोली इंद्राणी मुखर्जी- ये तो गुड न्यूज है.
ED के सामने पेश होंगे डीके शिवकुमार-
DK Shivakumar, Congress: From the past two years, entire property of my 84-year-old mother has been attached by various investigation authorities as benami property & I am the benami there. Our entire blood has already been sucked. https://t.co/4Ad4atOpzA
— ANI (@ANI) August 30, 2019
गौरतलब है कि डीके शिवकुमार को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने समन जारी किया था. डीके शिवकुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है. पिछले साल ईडी ने शिवकुमार और अन्य के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था. अधिकारियों ने बताया था कि यह मामला कथित कर चोरी और हवाला लेनदेन मामले के आधार पर दर्ज किया गया है. वहीं साल 2017 में आयकर विभाग ने शिवकुमार के 64 ठिकानों पर छापेमारी की थी. उनके खिलाफ टैक्स चोरी की शिकायतों पर यह कार्रवाई हुई थी.