OM Birla On Union Budget: लोकसभा में 20 घंटे से ज्यादा हो सकती है बजट पर चर्चा, स्पीकर बिरला ने दी नसीहत

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को संसद में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगी. लोकसभा में बजट पर बुधवार से चर्चा शुरू होगी.

Photo Credit: FB

OM Birla On Union Budget: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को संसद में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगी. लोकसभा में बजट पर बुधवार से चर्चा शुरू होगी. लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक में बजट पर चर्चा के लिए समय आवंटित कर दिया गया है. बजट पर चर्चा के लिए लोकसभा में 20 घंटे का समय रखा गया है.

हालांकि, वक्ताओं की संख्या और राजनीतिक दलों के आग्रह को देखते हुए इस आवंटित समय में बढ़ोतरी की भी संभावना है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पर हुई चर्चा का जवाब सदन में 30 जुलाई को दे सकती हैं. रेलवे, शिक्षा, स्वास्थ्य, एमएसएमई और फूड प्रोसेसिंग जैसे बड़े मंत्रालयों की डिमांड और ग्रांट पर चर्चा के लिए 5-5 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. यह भी पढ़ें: Movement Against Corruption: सिद्दारमैया सरकार सभी मोर्चों पर विफल, जारी रहेगा भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन- विजयेंद्र

सूत्रों के मुताबिक, बीएसी की बैठक में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सभी दलों के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि सदन में विरोध तो कर सकते हैं, लेकिन, तख्तियां लहराने को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा. सदन के अंदर तख्तियां लहराने वाले सांसदों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही स्पीकर ओम बिरला ने बीएसी की बैठक में यह आश्वासन भी दिया कि नेताओं को सदन में अपनी बात रखने और मुद्दे उठाने का पूरा मौका दिया जाएगा. लेकिन, सांसदों को भी सदन का माहौल बिगाड़ने से बचना चाहिए.

Share Now

\