Dindori Lok Sabha Seat: महाराष्ट्र की दिंडोरी लोकसभा सीट 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. इसके पहले यह सीट मालेगांव का हिस्सा हुआ करती थी. 2009 में हुए चुनाव में बीजेपी के उम्मदीवार हरीशचन्द्र चव्हाण पहली बार इस सीट से जीते थे. 2014 में दूसरी बार भी पार्टी ने उन्हें इस सीट से टिकट दिया दूसरी बार भी वे जीत हासिल करने में कामयाब रहे. इस सीट से दो बार कमल का फूल खिलाने के बाद भी पार्टी ने इस बार उनके ऊपर भरोसा ना करके एनसीपी (NCP) से बीजेपी (BJP) में शामिल हुई भारती पवार (Bharati Pawar) को टिकट देकर चुनाव में उतारा है. जिनका सीधा मुकाबला एनसीपी के उम्मीदवार धनराज महाले (Dhanraj Mahale) से होने वाला है. वहीं वंचित बहुजन आघाडी से (VBA) से बापू बर्डे (Bapu Barde) को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है. जो इन दोनों पार्टी के उम्मदीवारों को कड़ी टक्कर देने वाले हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में चौथे और अंतिम चरण 29 अप्रैल को होने वाले चुनाव में महाराष्ट्र की दिंडोरी लोकसभा सीट पर भी वोट डालें जाएंगे.
दिंडोरी लोकसभा क्षेत्र के अतंर्गत कुल 6 विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें नंदगांव, कलवान, चंदवाड़, येवला, निफाड़ और दिंडोरी सीटें शामिल हैं. दिंडोरी लोकसभा सीट बीजेपी के पास होने के बाद भी इस सीट से सिर्फ चांदवड से एक बीजेपी के विधायक है. बाकी ज्यादातर सीटों पर एनसीपी का ही वर्चस्व है.
2014 में इस उम्मीदवार को इतने मिले थे वोट:
बीजेपी- हरीशचन्द्र चव्हाण- 3,42,784
एनसीपी- भारती पवार -1,95,165
चौथे चरण में इन सीटों पर डालें जाएंगे वोट:
बता दें कि महाराष्ट्र के कुल 48 लोकसभा सीट है. जिसमें तीन चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है. अंतिम चरण के लिए 29 अप्रैल को बचे हुए 17 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इन लोकसभा सीटों में नंदुरबार, धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, मावल, शीरूर और शिरडी शामिल हैं. इन सीटों पर चुनाव होने के बाद इन वोटों के गिनती 23 को की जाएगी.