कोलकाता: पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. जीत को लेकर नेता एक दूसरे के खिलाफ बयान बाजी कर रहे हैं. इस कड़ी में पश्चिम बंगाल के राज्य मंत्री तापस रॉय (TMC MLA Tapas Roy) ने बांकुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस और वाम दलों से साथ आने की अपील करते हुए कहा था कि बीजेपी वाले कह रहे हैं कि वे बंगाल पर शासन करेंगे. मैं कांग्रेसियों और वामपंथी पार्टी के नेताओं से कहना चाहता हूं कि बीजेपी को रोकने के लिए ममता बनर्जी का साथ देना चाहिए. पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल के राज्य मंत्री तापस रॉय इसी बयान को पर उन्होंने पलटवार किया है.
मीडिया के बातचीत में दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने कहा, 'टीएमसी समझ गई है कि अगर वह अकेले लड़ती है तो वह बीजेपी के खिलाफ नहीं जीत सकती है. उन्हें (कांग्रेस, वाम और टीएमसी) सभी को एक साथ लड़ना चाहिए. हम बंगाल में लड़ने और बदलाव लाने के लिए तैयार हैं. यह भी पढ़े: WB Assembly Elections 2021: पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कहा- बंगाल की जनता TMC को राम कार्ड दिखाने जा रही है
TMC has understood that it can't win against BJP if it fights alone. They all (Congress, Left & TMC) should fight together. We're ready to fight in Bengal&bring change: West Bengal BJP pres Dilip Ghosh on TMC MP Tapas Roy's remark 'Onda TMC MLA will join Congress&Left procession' pic.twitter.com/DWesHOxaaN
— ANI (@ANI) February 14, 2021
बता दें कि राज्य की 294 विधानसभा सीटों पर इस साल चुनाव होने जा रहा है. चुनाव की तारीखों का किसी भी समय बिगुल बज सकता है. क्योंकि चुनाव आयोग राज्य का दौरा कर तैयारियों का जायजा ले चुका है. वहीं राजनीतिक पार्टियां भी चुनाव की तैयारियों में लग गई हैं.