हार के बाद दिग्विजय सिंह का साध्वी प्रज्ञा पर हमला, कहा- देश में महात्मा गांधी के हत्यारे की विचारधारा जीत गई
दिग्विजय सिंह ने कहा "आज इस देश में महात्मा गांधी के हत्यारे की विचारधारा जीत गई और गांधी की विचारधारा हार गई. यह मेरे लिए चिंता का कारण है"
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में बीजेपी की जीत से विपक्ष के खेमे में हलचल तेज है. मोदी लहर में विपक्ष के बड़े-बड़े नेताओं को हार मिली. भोपाल (Bhopal) सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को भी हार का मुहं देखने के मिला. गुरुवार को दिग्विजय सिंह ने अपनी हार भी स्वीकारी. शुक्रवार को मीडिया को दिए अपने एक बयान में दिग्विजय सिंह ने विजयी साध्वी प्रज्ञा पर निशाना साधा.
दिग्विजय सिंह ने कहा "आज इस देश में महात्मा गांधी के हत्यारे की विचारधारा जीत गई और गांधी की विचारधारा हार गई. यह मेरे लिए चिंता का कारण है" बता दें कि दिग्विजय सिंह शुरुआत से ही साध्वी प्रज्ञा को लेकर हमलावर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी में इस्तीफे का दौर शुरू, इन बड़े नेताओं ने छोड़ा साथ
वहीं दूसरी ओर, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने अपनी जीत को राष्ट्रवाद और जनता की जीत बताया. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, 'जनता ने जवाब दे दिया है, जनता ने विश्वास जताया था उसकी विजय हुई है. हम अपने लोकसभा सीट के लिए समर्पित हैं. मोदी के नेतृत्व में ये देश आगे बढ़ेगा और भोपाल भी आगे बढ़ेगा है.
गौरतलब है कि इस लोकसभा चुनाव में भोपाल की जंग सुर्खियों में बनी रही. इस सीट से कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मैदान में थे. वहीं बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को मौका दिया था. साध्वी प्रज्ञा के चुनाव लड़ने के मुद्दे पर विपक्षी शुरुआत से विरोध में खड़े थे. विरोधियों ने आरोप ने लगाया कि बीजेपी प्रज्ञा ठाकुर के बहाने देशभर में ध्रुवीकरण की कोशिश कर रही ताकि चुनाव में फायदा उठा सके.