मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए कांग्रेस पूरा जोर लगा रही हैं. कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया हर रोज पूरे जोश से सूबे की जनता को बीजेपी की कमियां गिनाने में जुटे हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी राज्य में कार्यकर्ताओं से संवाद साध रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी नर्मदा परिक्रमा को पूरा किया है.
सूबे में चुनावों से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए सिंह मंगलवार को धर गए थे. इस दौरान वहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनकी बहस हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायल हो रहा है.
#WATCH Argument breaks out between Senior Congress leader Digvijaya Singh in Dhar and party workers who were protesting alleging they were not being given appointment to meet Singh. #MadhyaPradesh (10.7.18) pic.twitter.com/FsrvQLJIaP
— ANI (@ANI) July 11, 2018
ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश में पिछले 15 सालों से बीजेपी की सरकार है और शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री हैं. कांग्रेस उन्हें सत्ता से बेदखल करने के प्रयास में जुटी है. वहीं, बीजेपी भी अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए लोगों से संपर्क साध रही है.