MP Bye-Polls 2020: ज्योतिरादित्य सिंधिया का दिग्विजय सिंह पर सबसे बड़ा वार, कहा - वे दौरा करेंगे उतना जनता हमारे साथ होगी
ज्योतिरादित्य सिंधिया (Photo Credit-ANI)

भारतीय जनता पार्टी के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) पर हमला करते हुए कहा कि वो जितना दौरे और प्रचार करेंगे, भाजपा को उतना ही लाभ होगा. सिंधिया इन दिनों ग्वालियर-चंबल इलाके के दौरे पर हैं.

सिंधिया ने रविवार को दिग्विजय सिंह पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने दिनारा में कार्यकतार्ओं से चर्चा करते हुए कहा कि चुनाव आता है तो बड़ा भाई (दिग्विजय सिंह) पर्दे के पीछे हो जाते हैं, चुनाव संपन्न हो जाता है तो इसके बाद डोर बड़े भाई के हाथ में आ जाती है. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में भी यही हुआ था और अब 2020 में भी यही हो रहा है. यह भी पढ़े: MP bypolls 2020: कांग्रेस नेता अरुण यादव का ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज, कहा- कुत्ते की समाधि 13 करोड में बेची

सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमारा कहना है कि दिग्विजय सिंह बहुत दौरा करें, जितना दौरा करेंगे उतना जनता हमारे साथ होगी. गौरतलब है कि इस समय हो रहे उपचुनाव के दौरान कांग्रेस के प्रचार में दिग्विजय सिंह की दूरी चर्चा में है खासकर ग्वालियर-चंबल संभाग से. इसी पर सिंधिया ने चुटकी ली.