बाज नही आ रहा पाकिस्तान, इमरान के राज में लगातार जारी है नापाक हरकत
भारत-पाक सीमा (Photo Credits : Wikipedia Commons)

नई दिल्ली :  विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि सभी स्थापित मानवीय एवं सैन्य व्यवहार के नियमों का पालन करने के लिए भारत द्वारा लगातार याद दिलाए जाने के बावजूद सीमा पर पाकिस्तान संघर्षविराम उल्लंघन कर रहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि कुछ दिनों पहले भारत ने पाकिस्तानी सुरक्षाबलों द्वारा बिना उकसावे की गोलीबारी में निर्दोष नागरिक के मारे जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी.

कुमार ने कहा, ‘‘हमने उन्हें बताया था कि यह सभी स्थापित मानवीय एवं सैन्य व्यवहार के नियमों के विरुद्ध है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगता है कि हमारी ओर से लगातार याद दिलाए जाने के बावजूद पाकिस्तान संघर्ष विराम उल्लंघन कर रहा है और हमने उनसे एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए 2003 में बनी संघर्ष विराम सहमति का पालन करने के लिए कहा.’’

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने बढ़ाए पेट्रोल के दाम, बढ़कर 117.83 रुपये प्रति लीटर हुई

पाकिस्तान की एक जेल में भारतीय नागरिक गुलाम फरीद की सजा पूरी होने के बावजूद उसे बंद रखने के मुद्दे पर कुमार ने कहा कि मंत्रालय को प्राप्त सूचना के अनुसार उसकी जेल की सजा की अवधि अक्टूबर 2018 में ही पूरी हो गई थी. उन्होंने कहा, ‘‘हमने लगातार पाकिस्तान से उसे रिहा करने को कहा है. पाकिस्तान में हमारा उच्चायोग निरंतर मामले को देख रहा है और इस मुद्दे पर उन पर दबाव बना रहा है.’’