पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी को याद करते हुए फूट-फूट कर रोने लगे यूपी के डिप्टी CM दिनेश शर्मा, देखें वीडियो

लखनऊ के सांसद रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा रो पड़े. अटल बिहारी वाजपेयी के साथ बिताये पुराने दिनों को याद हुए फफक पड़े.

दिनेश शर्मा (Photo Credit-ANI Twitter)

नई दिल्ली: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. उन्हें एम्स में फुल लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. पिछले 36 घंटों में उनकी हालत और ज्यादा खराब हुई है. पूरे देश में अटल जी के स्वास्थ्य के लिए लोग दुआएं मांग रहे है. 93 साल के वाजपेयी काफी लंबे वक्त से बीमार हैं और 2009 में उन्हें डिमेंशिया हो गया था. उसके बाद से वह व्हीलचेयर के सहारे ही चलते हैं. उनके साथ एक सहयोगी हमेशा रहता है जो उनका ख्याल रखता है.

लखनऊ के सांसद रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा रो पड़े. अटल बिहारी वाजपेयी के साथ बिताये पुराने दिनों को याद हुए फफक पड़े. यह भी पढ़े-पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के इस ऐतिहासिक फैसले की पूरी दुनिया करती है तारीफ, लेकिन PAK ने इस तरह दिया था धोखा

डॉ शर्मा ने भावुक होते हुए कहा कि अटलजी का एक शब्द पूरी चर्चा का विषय बन जाता था. उन्होंने कहा-'आप लोग नारा लगाते हैं, आपका नेता कैसा हो, अटल बिहारी जैसा हो." तो भीड़ ने कहा हां. इसके बाद अटलजी ने कहा मैं अपने आपको इसमें (दिनेश शर्मा) देखता हूं. इसके बाद अटल जी ने कहा अगर मैं सिर्फ कुर्ता पहनू तो कैसा लगेगा. लोगों ने कहा अच्छा नहीं लगेगा. फिर अटलजी ने कहा सांसद बनाकर आप लोगों ने मुझे कुर्ता तो पहना दिया अब पायजामा नगर निगम का है. इसे मेयर बनाकर पायजामा भी पहना दो.

वही एम्स के ताजा मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अभी उनकी हालत स्थिर नहीं है. उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. वाजपेयी किडनी और नली में संक्रमण, छाती में जकड़न एवं मूत्रनली में संक्रमण के कारण एम्स में भर्ती हुए थे.

पूर्व प्रधानमंत्री का हालचाल जानने के लिए आज सुबह उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू AIIMS पहुंचे. साथ ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी वाजपेयी का हाल जानने एम्स पहुंचे. काफी समय तक वाजपेयी के साथ काम करने वाले बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी भी उनका हाल जानने एम्स पहुंचे.

Share Now

\