राजधानी दिल्ली में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा- कोरोना से बच्चों की सुरक्षा जरूरी
मनीष सिसोदिया (Photo Credits-ANI Twitter)

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि कोरोना संकट के कारण फिलहाल दिल्ली में स्कूल बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी और हम एक पेरेंट की तरह सोचते हैं तो लगता है कि अभी बच्चों को स्कूल भेजना ठीक नहीं. इसीलिए दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि सभी सरकारी, प्राइवेट, एमसीडी, एडेड तथा अनएडेड स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे.

श्री सिसोदिया ने आज डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना का खतरा अभी तक बना हुआ है. ऐसे में बच्चों, पेरेंट्स और शिक्षकों के मन में स्कूलों को खोलने पर सवाल है. कई पेरेंट्स, टीचर्स और स्टूडेंट्स अक्सर मुझे अभी स्कूल न खोलने का सुझाव देते हैं क्योंकि उन्हें कोरोना का भय है. स्कूलों में अगर 200 से 300 बच्चे भी आने लगे तो इससे कोरोना वायरस फैलने का खतरा हो सकता है.

यह भी पढ़ें- Vijayadashami 2020: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर मनाया गया प्रतीकात्मक विजय दशमी का पर्व

श्री सिसोदिया ने कहा कि दुनिया में जहां भी स्कूल खोले गए, वहां बच्चों में कोरोना के संक्रमण का खतरा देखा गया है. इसलिए हमने अगले आदेश तक सारे स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है. ऑनलाइन और सेमी ऑनलाइन पढ़ाई पूर्ववत जारी रहेगी.