दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज बदला लग रहा है. कई जगहों पर हल्की बारिश के बाद लोगों को झुलसती गर्मी से राहत मिल रही है. हल्की बारिश की वजह से मौसम में थोड़ी ठंडक देखा गया. वहीं मौसम विभाग की माने तो आज दिल्ली का तापमान तकरीबन 46 डिग्री तक रहा सकता है. वहीं बूंदाबांदी के कारण सुबह दफ्तर के लिए निकले लोगों को राहत की सांस ली. फिलहाल दिल्ली और आसपास के इलाकों में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के करीब है.
बता दें कि दिल्ली में सोमवार को गरमी और लू का प्रकोप चरम पर था. तापमान 48 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. यह राष्ट्रीय राजधानी के इतिहास में सबसे ज्यादा माना गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की पालम वेधशाला ने अपरान्ह तीन बजे के बाद 48 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया था. स्काईमेट के अनुसार, दो सप्ताह से बारिश नहीं होने व शुष्क पश्चिमी हवाओं की वजह से तापमान में बढ़ोतरी हुई.
यह भी पढ़ें:- Mumbai Monsoon Update: मुंबई में झमाझम बारिश, कई उड़ानों को डायवर्ट किया गया
#WATCH Light rain in Delhi brings respite from scorching heat pic.twitter.com/ziCjKXVHn3
— ANI (@ANI) June 11, 2019
वहीं दिल्ली के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और इसके आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को सुबह से ही तेज धूप निकली है और उमस भरी गर्मी का दौर जारी है. लखनऊ का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, जबरदस्त गर्मी, उमस के चलते सूबे में कई स्थानों पर अगले दो दिन तेज हवाएं चलने व गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है. इससे थोड़ी राहत मिल सकती है.