केजरीवाल कैबिनेट में नहीं मिली किसी महिला को जगह, मनीष सिसोदिया समेत इन मंत्रियों ने ली शपथ
मनीष सिसोदिया व अरविंद केजरीवाल (Photo Credits IANS)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) रविवार को तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ ही मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन, राजेंद्र पाल गौतम ने मंत्री पद की शपथ ली है. इन सभी नेताओं को दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. केजरीवाल के कैबिनेट में देखा गया कि एक भी महिला को जगह नहीं मिली. जबकि वे महिलाओं को बस में फ्री टिकट दूसरी अन्य सुविधाओं को देकर चुनाव जीता गया.

केजरीवाल सरकार को लेकर उम्मीद जताई जा रह थी. आप के जीते हुए 62 विधायकों में 8 महिलाएं जीत कर आई है. जिनमें आतिशी, राखी बिड़लान, प्रीति तोमर, राज कुमारी ढिल्लन, धनवती चंदेला, प्रमिला टोकस, और बंदना कुमारी, भावना गौर के नाम शामिल हैं. लेकिन इन महिलाओं में किसी को भी केरिवाली के सरकार में जगह नहीं मिली. केजरीवाल की तरफ से पहले ही कह दिया गया था कि उनकी नई सरकार पुराने मंत्रियों को लेकर ही एक बार फिर से सरकार चलेगीनए किसी चेहरे को शामिल नहीं करेगी. यह भी पढ़े:  अरविंद केजरीवाल लगातार तीसरी बार बने दिल्ली के मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

बता दें कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में आम आदमी पार्टी को 62 सीटों पर जीत मिली है. वहीं बीजेपी द्वारा पीएम मोदी अमित शाह समेत पूरे बीजेपी के नेताओं द्वारा ताकत लगाने के बाद भी बीजेपी कोसिर्फ़ 8 सीटों पर ही जेट मिल सकी. वहीं कांग्रेस का प्रदर्शन पीछली बार की तरफ इतना खराब रहा है कि उनके एक भी उम्मीदवार चुनाव जीत नहीं सके.