Shaheen Bagh Social Activist Shahzad Ali joins BJP: दिल्ली शाहीन बाग के सामाजिक कार्यकर्ता शहजाद अली बीजेपी में शामिल, CAA के बारे में कही ये बात

दिल्ली शाहीन बाग (Shaheen Bagh) के सामाजिक कार्यकर्ता शहजाद अली (Shahzad Ali) बीजेपी में शामिल हो गए है. उन्होंने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए. बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे समुदाय के कुछ लोग भाजपा को अपना दुश्‍मन समझते हैं, मैं उन्‍हें गलत साबित करना चाहता हूं.

दिल्ली शाहीन बाग के सामाजिक कार्यकर्ता शहजाद अली (Photo Credits ANI)

दिल्ली शाहीन बाग (Shaheen Bagh) के सामाजिक कार्यकर्ता शहजाद अली (Shahzad Ali) बीजेपी में शामिल हो गए है. उन्होंने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए. बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे समुदाय के कुछ लोग भाजपा को अपना दुश्‍मन समझते हैं, मैं उन्‍हें गलत साबित करना चाहता हूं.

वहीं उन्होंने आगे कहा कि 'मैं  भारतीय जनता पार्टी (BJP)  में शामिल हो गया हूं ताकि अपने समुदाय के उन लोगों को गलत साबित कर सकूं, जो इस पार्टी को अपना दुश्मन समझते हें. इसके अलावा हम नागरिकता संशोधन क़ानून (CAA) के मुद्दे पर भी उनके साथ बैठेंगे. यह भी पढ़े: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: पीएम मोदी ने केजरीवाल पर कसा तंज, कहा- आज भी जनता को है लोकपाल का इंतजार, शाहीन बाग पर कही ये बात

बता दें कि पिछले साल मोदी सरकार ने संसद से नागरिकता संशोधन विधेयक पास कराकर नागरिकता संशोधन कानून लागू किया था. इस कानून के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक प्रताड़ना का शिकार होकर भारत आने वाले गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता दिए जाने का प्रावधान है.

कानून के तहत इन प्रमुख देशों के हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध,पारसी और क्रिश्चियन धार्मिक प्रताड़ना की वजह से 31 दिसंबर, 2014 से पहले भारत आकर शरणार्थी का जीवन जी रहे हैं, उन्हें भारतीय नागरिकता दी जाएगी. जिसका विरोधी पार्टी के साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध किया. इस कानून को वापस लिया जाए दिल्ली के शाहीन बैग में काफी दिनों तक सरकार के विरोध में प्रदर्शन हुआ.

 

 

Share Now

\