Delhi Elections 2025: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 3 बजे तक 46.55 फीसदी वोट
(Photo Credits ANI)

Delhi Elections 2025: दिल्ली की 70 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी हैं. चुनाव आयोग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबकि दोपहर तीन बजे तक 46.55% मतदान रिकॉर्ड किया गया है. फिलहाल दिल्ली कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोट डाले जा रहा है. मतदान के बाद वोटों की गिनती 8 फरवरी को वोटों की गिनती होगी.

निर्दलीय समेत कुल 699 उम्मीदवारों चुनाव मैदान में

दिल्ली की 70 सीटों पर निर्दलीय समेत कुल 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला दिल्ली के एक करोड़ छप्पन लाख वोटर कर रहे हैं. सुबह ही पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, अरविंद केजरीवाल ने वोट डालने की अपील की थी. यह भी पढ़े: Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव प्रचार के बीच PM मोदी ने की छात्रों से बातचीत, कहा- स्टूडेंट्स के भविष्य से खेल रही है ‘आप’ सरकार’

पीएम मोदी ने लोगों से मतदान के लिए की अपील

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा, "दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान.

केजरीवाल  ने भी की वोट देने की अपील

'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा, "प्यारे दिल्लीवासियों, आज वोट का दिन है. आपका वोट सिर्फ एक बटन नहीं, ये आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव है. अच्छे स्कूल, बेहतरीन अस्पताल और हर परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर है. आज हमें झूठ, नफरत और डर की राजनीति को हराकर सच्चाई, विकास और ईमानदारी को जिताना है. खुद भी वोट करें और अपने परिवार, दोस्तों, पड़ोसियों को भी प्रेरित करें.