Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदुषण को लेकर एक्शन मोड़ में केजरीवाल सरकार, गोपाल राय ने राजघाट पहुंचकर लिया इंतजामों का जायजा

राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब ही नजर आ रही है. जानकारी के अनुसार दिल्ली में लगातार पांचवे दिन वायु की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है. दरअसल राजधानी दिल्ली से सटे राज्यों में पराली जलाने का असर यहां दिखाई पड़ता है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसी बीच प्रदुषण को लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार एक्शन मोड़ में नजर आ रही है.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 9 नवंबर. राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार (Delhi Air Pollution) खराब ही नजर आ रही है. जानकारी के अनुसार दिल्ली में लगातार पांचवे दिन वायु की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है. दरअसल राजधानी दिल्ली से सटे राज्यों में पराली जलाने का असर यहां दिखाई पड़ता है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसी बीच प्रदुषण को लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) एक्शन मोड़ में नजर आ रही है. सरकार अपने स्तर पर लगातार काम कर रही है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने राजघाट पहुंचकर इंतजामों का जायजा लिया है.

बता दें कि दिल्ली के राजघाट पहुंचे गोपाल राय ने कहा कि आज हमने प्रदूषण को लेकर PWD के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में हमने निर्देश दिया कि प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली के सड़कों के किनारे पानी का छिड़काव किया जाए. मैं यहां ये देखने आया हूं कि कहां-कहां पानी का छिड़काव किया जा रहा है. यह भी पढ़ें-Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में खतरनाक स्तर पर वायु प्रदुषण, कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 430 के पार

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि दिल्ली में आज सुबह 11 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 474 दर्ज हुआ था. दिल्ली के अधिकतर इलाकों में प्रदुषण के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली से सटे फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुरुग्राम में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है.

Share Now

\