Delhi Polls 2020: दिल्ली के चुनावी रण में उतरेंगे तेजस्वी यादव, कांग्रेस-आरजेडी के उम्मदीवारों के लिये करेंगे प्रचार
तेजस्वी यादव (Photo Credits- Facebook)

Delhi Polls 2020: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) दिल्ली विधानसभा चुनाव ( के लिए अपनी पार्टी और कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में यहां दो रोड शो और दो रैलियां करेंगे.कांग्रेस ने पहली बार दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये राजद के साथ गठबंधन किया है। कांग्रेस 66 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि राजद उत्तम नगर, पालम, किराड़ी और बुराड़ी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी जहां, पूर्वांचलियों की अच्छी खासी आबादी है.

राजद के प्रवक्ता मनोज झा ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यादव रविवार को पालम में रोडशो करेंगे जबकि सोमवार को विकासपुरी में राजद-कांग्रेस की संयुक्त जनसभा आयोजित की जाएगी. यह भी पढ़े: नॉर्थ वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट: बीजेपी के हंसराज हंस और आप उम्मीदवार गुग्गन सिंह रंगा के बीच होगा चुनावी दंगल, जानें सीट का पूरा इतिहास

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की मौजूदगी में झा ने कहा कि दोनों पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस-राजद उम्मीदवारों के लिये प्रचार करेंगे.