AAP विधायक राघव चड्ढा की मांग दिल्ली पुलिस ने ठुकराई, अमित शाह के घर पर प्रदर्शन की मांगी थी इजाजत
गृह मंत्री अमित शाह (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली:- देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा (BJP) के बीच सियासी खींचतान तेज होने लगी है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने दिल्ली पुलिस से गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के आवास के बाहर प्रदर्शन करने की परमिशन मांगी थी. लेकिन विधायक राघव चड्ढा की इस मांग को दिल्ली पुलिस ठुकरा दिया. दिल्ली पुलिस ने सूबे में फैले कोरोना वायरस के बाद लागू धारा 144 का हवाला दिया है. जिसमें कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण बड़ी संख्या में लोगों के इकठ्ठा होने पर मनाही है. जबकि आम आदमी पार्टी के नेता परमिशन उस तर्ज पर मांगी थी. जिसके मुताबिक जैसे सीएम हाउस के बाहर धरना देने की इजाजत दी गई है, उसी तरह गृहमंत्री और एलजी हाउस के बाहर भी धरना देने की इजाजत दी जाए.

बता दें कि दिल्ली के तीनों नगर निगमों (Municipal Corporation of Delhi) के 13,000 करोड़ रुपये के बकाए की धनराशि जारी करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना दे रहे हैं। इसके जवाब में अब आम आदमी पार्टी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के उपराज्यपालआवास के बाहर धरना देने के लिए पुलिस से इजाजत मांगी थी. देश के 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर घटी: राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि आम आदमी पार्टी ने बीजेपी शासित नगर निगम में ढाई हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था. पार्टी चाहती है कि इस कथित घोटाले की जांच सीबीआई करे. अपनी इसी मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक एवं पार्षद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास पर रविवार को धरना देने की योजना बनाई थी. लेकिन आप की इस मांग को दिल्ली पुलिस ने खारिज कर दिया.