दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020: पटपड़गंज सीट से पिछड़े मनीष सिसोदिया, बीजेपी के रविंदर नेगी 1400 वोटों से आगे
आप नेता मनीष सिसोदिया (Photo Credits: PTI)

Patparganj Assembly Election Result 2020: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से चल रही है. आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पटपड़गंज विधानसभा सीट से पीछे चल रहे है. वह चौदह सौ से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं. इस सीट से सिसोदिया को बीजेपी के रविंदर सिंह नेगी (Ravinder Singh Negi) कड़ी टक्कर दे रहे है.

ताजा रुझानों के मुताबिक अब तक मनीष सिसोदिया को 13,844 वोट मिले, जबकि नेगी के पक्ष में 15,271 वोट पड़े है. इस हिसाब से बीजेपी उम्मीदवार आप ने धुरंधर नेता से 1427 वोटों से आगे चल रहे है. शुरुआत में बैलट पेपर से पड़े वोटों की गिनती हुई. हालांकि यह आंकड़े लगातार बदल रहे है. इसलिए अभी जीत और हार को लेकर कुछ भी कह पाना कठीन है. राष्ट्रीय मुद्दों को उठाकर क्या सच में फंस गई बीजेपी, पढ़ें वो 5 कारण जो बनी AAP के बढ़त की वजह

पत्रकार से समाजिक कार्यकर्ता फिर राजनीति में आए सिसोदिया पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं. पिछली बार यहां उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार विनोद कुमार बिन्नी को शिकस्त दी थी. वहीं काग्रेस की ओर से सिसोदिया के सामने लक्ष्मण रावत चुनाव मैदान में है. लेकिन रावत दोनों ही दलों के उम्मीदवारों से बहुत पीछे चल रहे है.

उल्लेखनीय है कि पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. लेकिन सीधा मुकाबला आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया और बीजेपी के रवि नेगी के बीच माना जा रहा है. दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए मतदान 8 फरवरी को हुआ था. चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कुल 62.59 प्रतिशत मतदान दर्ज किए गए.