दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020: पटपड़गंज सीट पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और बीजेपी के रविंदर नेगी में कड़ी टक्कर
हाल ही में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) द्वारा विधानसभा चुनाव में भारी अंतर से जीत दर्ज करने का दावा कितना सही होता है, इसका फैसला आज हो जाएगा.
Patparganj Assembly Election Result 2020: हाल ही में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) द्वारा विधानसभा चुनाव में भारी अंतर से जीत दर्ज करने का दावा कितना सही होता है, इसका फैसला आज हो जाएगा. दरअसल दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए मंगलवार (11 फरवरी) सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी.
पत्रकार से समाजिक कार्यकर्ता फिर राजनीति में आए सिसोदिया पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं. पिछली बार यहां उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार विनोद कुमार बिन्नी को शिकस्त दी थी. इस बार उनका मुकाबला पटपड़गंज विधान सभा क्षेत्र से बीजेपी के रवि नेगी से है. वहीं काग्रेस की ओर से सिसोदिया के सामने लक्ष्मण रावत चुनाव मैदान में है. दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजे 2020: क्या एग्जिट पोल को गलत साबित कर राजधानी फतह करेगी बीजेपी?
आप के दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया ने मतदान के बाद दावा किया था कि इस बार दिल्ली की जनता शिक्षा को जिताएगी और आप सत्ता में बरकरार रहेगी. मतदान संपन्न होने के बाद सिसोदिया ने एक ट्वीट के जरिए कहा, "मतदान सम्पन्न हुआ! सभी कार्यकर्ता साथियों को दिल से बधाई! सबने अलसुबह से देर रात तक, और कुछ ने अंतिम दिनों में 24 घंटे काम किया है. हम सबका रिश्ता कितना निस्वार्थ और मजबूत है यह चुनाव इस बात का प्रमाण है."
उल्लेखनीय है कि पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. लेकिन सीधा मुकाबला आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया और बीजेपी के रवि नेगी के बीच माना जा रहा है. दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए मतदान 8 फरवरी को हुआ था. चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कुल 62.59 प्रतिशत मतदान दर्ज किए गए.