दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020: ओखला सीट से आप के अमानतुल्लाह खान सबसे आगे, बीजेपी-कांग्रेस पीछे
अमानतुल्लाह खान (Photo Credits: IANS)

Okhla Assembly Election Result 2020: दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए वोटो की गिनती मंगलवार को हुई. इन सीटों पर करीब 668 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनके भविष्य का फैसला वोटिंग मशीन में कैद है. ओखला विधानसभा क्षेत्र पर भी सभी की नजर है. यहां से आप ने अमानतुल्लाह खान पर दोबारा भरोसा जताते हुए उम्मीदवार बनाया है, जबकि उनके सामने बीजेपी के ब्रह्म सिंह और कांग्रेस ने अपनी पूर्व विधायक और सांसद परवेज हाशमी को चुनावी रण में उतारा है.

ओखला दिल्ली का एक ऐसा मुस्लिम बहुल विधानसभा क्षेत्र है, जहां से जनता दल, कांग्रेस, राजद और आप सहित विभिन्न पार्टियों के विधायक चुने जाते रहे हैं. परवेज हाशमी इस निर्वाचन क्षेत्र से लगातार चार बार विधायक बनने वाले पहले व्यक्ति है. वह अब राज्यसभा सदस्य हैं. एक बार आसिफ माहम्मद खान राजद के टिकट पर चुने गए, लेकिन बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए. वर्ष 2015 के चुनाव में इस निर्वाचन क्षेत्र से आप उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान निर्वाचित हुए थे.

वहीं, बीजेपी ने आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हिंसा भड़काने के आरोपी खान को टिकट दिया. दरअसल अमानतुल्ला पर बीजेपी के दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ बदसलूकी करने का भी आरोप लग चुका है.

उल्लेखनीय है कि साल वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 में से 67 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी को 3 सीटें मिली थीं. कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी. इस बार दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए मतदान 8 फरवरी को हुआ था. चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कुल 62.59 प्रतिशत मतदान दर्ज किए गए.