Delhi MCD Bypolls 2021: आम आदमी पार्टी ने घोषित किए नगर निगम उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम
आम आदमी पार्टी ( फोटो क्रेडिट- ANI )

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने 28 फरवरी को होने वाले दिल्ली नगर निगम उप चुनाव की पांचों सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए। आम आदमी पार्टी की ओर से उप चुनाव की पांच सीटों में धीरेंद्र (बंटी गौतम) को, वार्ड कल्याणपुरी 8ई, विजय कुमार को, वार्ड त्रिलोकपुरी ईस्ट 2ई, मोहम्मद इशराक खान, पूर्व एमएलए सीलमपुर को वार्ड चौहान बांगर 41ई, राम चंद्र, पूर्व एमएलए बवाना को वार्ड रोहिणी सी 32एन और सुनीता मिश्रा को वार्ड शालीमार बाग नॉर्थ 62एन से टिकट दिया है.

धीरेंद्र (बंटी गौतम) आम आदमी पार्टी के अंदर कोंडली क्षेत्र के कार्यकर्ता हैं.  पार्टी के मुताबिक उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान आम आदमी पार्टी द्वारा गरीबों, मजदूरों और झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को राशन बांटने और पका हुआ खाना बांटने के कार्य में वॉलंटरी काम किया। बंटी गौतम आम आदमी पार्टी के अंतर्गत शुरूआत से ही सक्रिय रहे हैं. यह भी पढ़े: MCD: आप ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा-दिल्ली सरकार कुछ योजनाएं रोक कर नगर निगम को 938 करोड़ रुपये दे रही है, BJP वाले इसे चोरी मत कर लेना

विजय कुमार अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के और डॉक्टर बी.आर. अम्बेडकर जनमहोत्सव समिति के सचिव रह चुके हैं। विजय एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. वह त्रिलोकपुरी में जानवरों की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए पशु आश्रय चलाते हैं. सुनीता मिश्रा शालीमार वार्ड की मोहल्ला समन्वयक होने के साथ शालीमार विधान सभा की महिला विंग की सचिव हैं.