CM एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से की मुलाकात
सीएम एकनाथ शिंदे, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Photo Credit : Twitter)

दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की. राष्ट्रपति  से मुलाकात के बाद दोनों नेता पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलेंगे.

शिंदे और फडणवीस ने 30 जून को पदभार ग्रहण किया था. उससे पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के विधायकों के विद्रोह के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. शिंदे और फडणवीस उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से भी शिष्टाचार भेंट कर सकते हैं.