Delhi Exit Poll 2019: टाइम्स नाउ-वीएमआर के सर्वे में दिल्ली की सभी 7 सीटें BJP के खाते में, आप और कांग्रेस का नहीं खुलेगा खाता!
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो चुके है. देश की राजधानी दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के बारे में एग्जिट पोल के जो नतीजे बता रहे हैं. उसके अनुसार दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी) जीतती नजर आ रही है
Delhi Exit Poll Results 2019: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो चुके है. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) की सात लोकसभा सीटों के बारे में एग्जिट पोल (Exit Poll) के जो नतीजे बता रहे हैं. उसके अनुसार दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) जीतती नजर आ रही है. जबकि इन सातों सीटों पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के खाते में एक भी सीट जाती नजर नहीं आ रही है.
टाइम्स नाउ-वीएमआर सर्वे के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली की सभी सात सीटें बीजेपी के खाते में जाती दिख रही है. वहीं दिल्ली की सीटों पर जीत का दावा करने वाली कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) का जादू चलता नजर नहीं आ रहा है. एक तरह से कहे तो दोनों पार्टियों का सूपड़ा दिल्ली में साफ़ होता नजर आ रहा है. यह भी पढ़े: Delhi Lok Sabha Exit Poll Results 2019: यहां देखें दिल्ली में हुए लोकसभा चुनाव के सभी एग्जिट पोल के नतीजे
टाइम्स नाउ-वीएमआर के एग्जिट पोल के नतीजो के बाद सीएनएक्स, सी-वोटर और चाणक्या का भी एग्जिट पोल आया है. उसने भी दिल्ली की सभी सीटों पर बीजेपी की जीत की संभावना जताई है. हालांकि, चाणक्या ने बीजेपी को दो सीटों के नुकसान की संभावना से भी इनकार नहीं किया है.
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में कुल सात लोकसभा सीटें है. जिन सीटों को उसने पिछले 2014 के चुनाव में सभी सीटों पर जीत हासिल की थी. लेकिन एग्जिट पोल के नतीजे दिल्ली के बारे में जिस तरफ से बता रहें है. वह एक तरफ से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के एक बड़े झटके से कम नहीं है. हालंकि अभी रिजल्ट आना बाकी है.