Delhi Jansamvad Rally: केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी का दावा, 'फीड द नीडी' कार्यक्रम के तहत परोसा गया 1 करोड़ से अधिक लोगों को खाना
केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष की उपलब्धियां दिल्ली के लोगों तक पहुंचाने के लिए शनिवार को वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया है. जिस रैली को नाम दिया गया दिल्ली जनसमस्या रैली. इस रैली में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने पीएम मोदी के सन्देश को लोगों तक पहुंचाने के साथ ही कहा कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में 'फीड द नीडी' कार्यक्रम के तहत 1 करोड़ से अधिक लोगों को खाना परोसा गया. वहीं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने  दिल्ली में गरीबों के बीच 10 लाख मास्क वितरित किए

वहीं उन्होंने आगे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं हर उस परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं जिसने किसी अपने को खोया, मैं दिल्ली के हर उस नागरिक के प्रति अपने संगठन का आश्वासन व्यक्त करना चाहती हूं, दिल्ली BJP का हर कार्यकर्ता आपकी एक आवाज पर आपकी सेवा में उपस्थित हो जाएगा. यह भी पढ़े: बीजेपी की वर्चुअल रैली: अमित शाह का बड़ा हमला, कहा- ममता सरकार जनता को पिछले 10 साल के कामकाज का हिसाब दे

भारतीय जनता पार्टी की इस वर्चुअल रैली को  केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी संबोधित करने से पहले दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेेश गुप्ता ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में दिल्ली सरकार की कई कमियों को गिनाने के साथ ही कहा कि कोरोना महामारी के बीच बीजेपी लोगों के साथ है. लेकिन दिल्ली सरकार को उनकी पार्टी उनके कई खामियों के बारे में सुझाव दिए लेकिन सरकार ने उनकी बात  को नहीं माना.