अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर किया पलटवार, कहा- दिल्ली के लिए कोई अच्छे सुझाव है तो बताएं

दिल्ली के विकास को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाया. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए का कहा कि पिछले पांच साल में दिल्ली सरकार ने कुछ काम नहीं किया. शाह के आरोपों का पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया है.

अरविंद केजरीवाल व अमित शाह (Photo Credits PTI)

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अभी अभी तारीखों का ऐलान होना अभी बाकी है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनाव प्रचार की शुरुआत अभी से ही कर दी है. रविवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम (Indira Gandhi) में आयोजित बीजेपी की 'अपना बूथ, सबसे मजबूत' रैली में अमित शाह (Amit Shah) दिल्ली के विकास को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाया. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले पांच साल में दिल्ली सरकार ने कुछ काम नहीं किया. शाह के आरोपों का अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है.

केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैंने गृह मंत्री, श्री अमित शाह जी का पूरा भाषण सुना. मुझे लगा वो हमारे कामों की कमियां बताएंगे और दिल्ली के विकास की बात करेंगे. लेकिन उन्होंने मुझे गाली देने के अलावा कुछ नहीं कहा. दिल्ली के लिए उनके पास सुझाव हैं तो बताएँ, हम अच्छे सुझावों को अगले 5 साल में लागू करेंगे. यह भी पढ़े: अमित शाह का ऐलान, पीएम मोदी के नाम पर ही बीजेपी लड़ेगी दिल्ली विधानसभा चुनाव- बनेगी सरकार

 5 साल में केजरीवाल ने कुछ नहीं किया : अमित शाह

केजरीवाल सरकार पर आरोपों की बौछार करते हुए अमित शाह ने कहा कि पिछले पांच साल में केजरीवाल ने कोई काम नहीं किया, सिर्फ विज्ञापन पर पैसा बर्बाद किया. शाह ने आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बूथ वर्कर्स को कई टिप्स दिए. उन्होंने कहा, "1984 में सिखों का नरसंहार हुआ, कई सिख भाई-बहनों को मारा गया. कांग्रेस की सरकारें उनके घावों पर मरहम नहीं लगाती थी। मोदी सरकार ने हर पीड़ित को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया और जो दोषी थे, उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम किया.

बता दें कि दिल्ली में बीजेपी के 35 हजार बूथ कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने के लिए यह रैली आयोजित की गई थी, जिसमें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद थे. ज्ञात हो कि दिल्ली में एक से दो महीने के अंदर विधानसभा का चुनाव होने वाला है. राज्य में कुल 70 विधानसभा की सीटें हैं. (इनपुट आईएएनएस)

 

Share Now

\