Hotels, Weekly Markets Allowed To Reopen in Delhi: दिल्ली में खुलेंगे अब होटल, साप्ताहिक बाजार ट्रायल आधार पर होंगे शुरू, फिलहाल बंद रहेंगे जिम
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का खतरा अभी कम नहीं हुआ है. लेकिन पहले की तरह संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी जरुर आई है. वहीं बड़ी संख्या में लोग कोरोना वायरस की चपेट से ठीक भी हुए हैं. वहीं, दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (Delhi Disaster Management Authority) की बुधवार को हुई बैठक में एक अहम निर्णय लिया गया है. इस फैसले के तहत होटलों (Hotels) को वापस खोलने की अनुमति दे दी है. लेकिन इस दौरान जिम (Gymnasiums) को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा वीकली बाजारों (Weekly Market ) को भी ट्रायल बेसिस पर काम शुरू करने मंजूरी सरकार ने दे दी है. सरकार के इस फैसले से लोगों में खुशी है.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का खतरा अभी कम नहीं हुआ है. लेकिन पहले की तरह संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी जरुर आई है. वहीं बड़ी संख्या में लोग कोरोना वायरस की चपेट से ठीक भी हुए हैं. वहीं, दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (Delhi Disaster Management Authority) की बुधवार को हुई बैठक में एक अहम निर्णय लिया गया है. इस फैसले के तहत होटलों (Hotels) को वापस खोलने की अनुमति दे दी है. लेकिन इस दौरान जिम (Gymnasiums) को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा वीकली बाजारों (Weekly Market ) को भी ट्रायल बेसिस पर काम शुरू करने मंजूरी सरकार ने दे दी है. सरकार के इस फैसले से लोगों में खुशी है.
रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की इस बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल, उप राज्यपाल एलजी बैजल समेत सभी बड़े प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. इस बैठक में राज्य में कोरोना के हालात पर पहले चर्चा हुई और उसके बाद सहमती से यह फैसला लिया है. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बाद जब पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान किया गया था. उसी समय से लेकर करीब 5 महीने से राज्य की सभी होटलें बंद थी. यह भी पढ़ें:- Coronavirus Recovery Rate In India: पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 60,091 कोविड-19 मरीज हुए ठीक, देश में रिकवरी रेट 73.64 फीसदी.
ANI का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर कहा था कि होटल और साप्ताहिक बाजार खोलने के लिए उप राज्यपाल अनिल बैजल को अनुमति देने का निर्देश दिया जाये. बैजल ने राष्ट्रीय राजधानी में होटल और साप्ताहिक बाजार पुनः खोलने के अरविंद केजरीवाल सरकार के निर्णय को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि कोविड-19 से उपजी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है और खतरा टला नहीं है.