दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: सीएम केजरीवाल का जादू बरकरार, ABP News C Voter Opinion Poll के सर्वे में AAP 56 सीटों से सबसे आगे BJP 24 और कांग्रेस को मिल सकती हैं 4 सीटें
दिल्ली विधानसभा 2020 (Delhi Assembly Election 2020) का समय करीब आ रहा है. इस चुनाव में किसकी जीत होगी और किसकी हार इसपर सभी नजरे टिकी हैं. इसी बीच एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के साथ मिलकर ओपिनियन पोल जारी किया है. इस सर्वे एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के साथ मिलकर के साथ मिलकर 11,188 लोगों से बात करके उनकी ओपिनियन जानी गई है. एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के इस ओपिनियन पोल मुताबिक दिल्ली में एक बार फिर से सीएम केजरीवाल का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. सर्वे के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 42 से 56 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं भारतीय जनता पार्टी को 10 से 24 सीटें और कांग्रेस को 0 से 04 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो AAP 45.6 %, बीजेपी, 37.1 %, कांग्रेस 4.4 % और अन्य 12.9% प्रतिशत वोट मिलने की संभावना जताई गई है.
दिल्ली विधानसभा 2020 (Delhi Assembly Election 2020) का समय करीब आ चुका है. इस चुनाव में किसकी जीत होगी और किसकी हार इस पर सभी नजरे टिकी हैं. इसी बीच एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर (ABP News C Voter) के साथ मिलकर ओपिनियन पोल जारी किया है. जिसमेंं 11,188 लोगों से बात करके उनकी ओपिनियन जानी गई है. एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के ओपिनियन पोल के परिणाम केे मुताबिक दिल्ली में एक बार फिर से सीएम केजरीवाल का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. सर्वे के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 42 से 56 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं भारतीय जनता पार्टी को 10 से 24 सीटें और कांग्रेस को 0 से 04 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो AAP 45.6 %, बीजेपी, 37.1 %, कांग्रेस 4.4 % और अन्य 12.9% प्रतिशत वोट मिलने की संभावना जताई गई है.
बता दें कि इससे पहले Times Now-IPSOS Opinion Poll के सर्वे के अनुसार सीएम केजरीवाल की सरकार को एक बार फिर जनता सत्ता में काबिज होने का मौका दे सकती है. दिल्ली विधानसभा के चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को 54-60 सीटें मिल सकती हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 10 से 14 सीटें मिलने की उम्मीद जताई हैं. अगर दोनों की सर्वे पर नजर डालें तो यहां पर आम आदमी पार्टी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. बता दें कि दिल्ली में इस बीच बीजेपी और आप के बीच कांटें की टक्कर मानी जा रही है. ऐसे सर्वे रिपोर्ट चौंकाने वाले है.
दिल्ली विधानसभा में हैं कुल 70 सीटें
देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं. मौजूदा समय में केजरीवाल की पार्टी AAP के पाले में 62 सीटें हैं. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के पास 4 सीट और 4 सीटें रिक्त हैं. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल साल 2015 से शुरू हुआ और 22 फरवरी 2020 तक रहेगा.