दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: सीएम अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर पलटवार, कहा- 5 साल काम करने वाला आतंकी कैसे
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "पांच साल तक दिन-रात दिल्ली के लिए मेहनत करने के बाद... बदले में BJP मुझे आतंकवादी कह रही है. मैं बेहद दुःखी हूं.
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा द्वारा उन्हें आतंकवादी कहने के बयान पर पलटवार किया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "पांच साल तक दिन-रात दिल्ली के लिए मेहनत करने के बाद... बदले में BJP मुझे आतंकवादी कह रही है. मैं बेहद दुःखी हूं." सीएम केजरीवाल ने कहा, पिछले 5 वर्षों में, मैंने दिल्ली के प्रत्येक बच्चे को अपने बच्चे की तरह माना, उनके लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था की है, मैंने लोगों के लिए दवा और टेस्ट की व्यवस्था की. क्या शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए इंतजाम करने वाला आतंकवादी होता है. बुजुर्गों के बारे में सोचा तो क्या मैं आतंकवादी बन गया. शहीद के परिवार का ख्याल रखा, तो मैं आतंकवादी हूं,
सीएम केजरीवाल ने कहा, मैं चाहता तो आईआईटी के बाद विदेश चला जाता, लेकिन देश को ठीक करना था.' क्या कोई आतंकवादी ऐसा करता है? उन्होंने आगे कहा, "मैं डायबिटीज का मरीज हूं, और दिन में चार बार इन्सुलिन लेता हूं. अगर डायबिटीज का कोई मरीज़ इन्सुलिन लेता हो, और 3-4 घंटे तक कुछ भी न खाए, तो गिरकर मर सकता है. ऐसी हालत में भी मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ दो बार भूख हड़ताल की, एक बार 15 दिन के लिए, दूसरी बार 10 दिन के लिए."
यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: बीजेपी- AAP में घमासान, मैदान से गायब दिख रहे है कांग्रेस के नेता ?
आतंकवादी कहे जाने पर सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया-
सीएम ने कहा कहा, "हर डॉक्टर का कहना था कि केजरीवाल 24 घंटे से ज़्यादा जिंदा नहीं रहेगा. मैंने देश के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी. पिछले पांच साल में उन्होंने मुझे परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, मेरे घर पर छापे मारे, मेरे दफ्तर पर छापे मारे, मेरे खिलाफ मामले दर्ज किए, मैं आतंकवादी कैसे हो सकता हूं.?"
अरविंद केजरीवाल ने कहा, मेरे माता पिता को कल बहुत दुख हुआ, उनका कहना है कि बेटा कट्टर देशभक्त है. आज दिल्ली वालों पर निर्णय छोड़ता हूं कि वो भाई मानते हैं, बेटा या आतंकवादी.''
दरअसल बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के एक कथित बयान में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कहा था. वर्मा के इस बयान पर आम आदमी पार्टी तीखी प्रतिक्रिया दी. पार्टी नेताओं ने कहा कि बीजेपी के नेता अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. वह इस प्रकार की टिप्पणी कर दिल्ली की दो करोड़ जनता का अपमान कर रहे हैं. दिल्ली की जनता 8 फरवरी को इसका जवाब देगी.