नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होनेवाले है. इससे पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी की बागी विधायक अलका लांबा (Alka Lamba) ने आज सोनिया गांधी से मुलाकात की है. यह मुलाकात सोनिया के दिल्ली स्थित 10 जनपथ आवास पर हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि अलका (Alka Lamba) कांग्रेस पार्टी का दामन थाम सकती है. आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अलका लांबा ने ऐलान किया था कि वो दिल्ली की चांदनी चौक विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी. इस दौरान उनके समर्थकों द्वारा कई वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किये गए थे. जिसमे अलका द्वारा इलाके में किये गए कार्यो का जिक्र था.
बता दें कि आप में शामिल होने से पहले अलका लांबा (Alka Lamba) कांग्रेस पार्टी में रह चुकी है. वे दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई विंग नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) की नेता के तौर पर दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र इकाई के अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने में सफल हुई थी. यह भी पढ़े-AAP में तनातनी: प्रचार में केजरीवाल की गाड़ी पर नहीं मिली जगह तो अलका लांबा ने ट्वीट कर निकाली भड़ास
Delhi: Rebel AAP MLA from Chandni Chowk, Alka Lamba meets Congress party's Interim President Sonia Gandhi, at 10 Janpath. pic.twitter.com/k0pbEV4L3C
— ANI (@ANI) September 3, 2019
वही अलका लांबा (Alka Lamba) ने मार्च महीने में ही कांग्रेस में शामिल होने का संकेत दे दिया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी में दोबारा शामिल होना उनके लिए सम्मान की बात होगी।