आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक अलका लांबा (Alka Lamba) के एक ट्वीट से सियासी गलियारे में गहमागहमी शुरू हो गया है. अलका लांबा का यह ट्वीट दर्शाता है कि उनकी पार्टी के भीतर कुछ ठीकठाक नहीं चला रहा है. अलका ने ट्वीट कर लिखा है कि, पार्टी उम्मीदवार पंकज जी का फ़ोन आया की मुझे CMके रोड़ शो में शामिल होना है, मैं तैयार थी, फिर संदेश भिजवाया गया,मैं CMके साथ गाड़ी पर नही रहूँगी,गाड़ी के पीछे चलना होगा,जब कि बाकी MLAs,ख़ास कर असीम रहेगें,यह उनके द्वारा आयोजित शो है, यह अपमान मुझे और मेरे लोगों को मंजूर नही था.
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही आप की विधायक अलका लांबा ने पार्टी नेतृत्व के साथ आपसी विश्वास का संकट बताते हुये लोकसभा चुनाव में आप उम्मीदवारों के प्रचार अभियान से स्वयं को अलग रखने का फैसला किया है. लांबा ने आप में अपने भविष्य की भूमिका का खुलासा करते हुये कहा कि वह पार्टी में रहते हुये बतौर विधायक जनता के बीच पूरी तरह से सक्रिय रह कर विकास कार्यों को आगे बढ़ायेंगी.
यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: मायावती ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- यूपी गठबंधन के खिलाफ बीजेपी और कांग्रेस एकजुट
पार्टी उम्मीदवार पंकज जी का फ़ोन आया की मुझे CMके रोड़ शो में शामिल होना है,
मैं तैयार थी,
फिर संदेश भिजवाया गया,मैं CMके साथ गाड़ी पर नही रहूँगी,गाड़ी के पीछे चलना होगा,जब कि बाकी MLAs,ख़ास कर असीम रहेगें,यह उनके द्वारा आयोजित शो है,
यह अपमान मुझे और मेरे लोगों को मंजूर नही था। https://t.co/tSvStM6ax8
— Alka Lamba (@LambaAlka) May 2, 2019
आप नेतृत्व से नाराज चल रही लांबा ने 25 अप्रैल को अपनी भविष्य की योजना सार्वजनिक करने को कहा था. उन्होंने एक बयान में कहा, मुझे यह बताते हुए बेहद पीड़ा हो रही है कि दिसंबर से अब तक पिछले चार महीनों से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने अभी तक मुझसे बात करना जरूरी नही समझा. समय माँगने पर समय देना भी देना जरूरी नही समझा और पार्टी के हर आधिकारिक कार्यक्रम से दूर रखा. इसके चलते मैंने फ़ैसला किया है कि मैं आप उम्मीदवार के प्रचार में नहीं उतरूंगी, शायद पार्टी भी ऐसा ही चाहती है.













QuickLY