BREAKING: चुनाव के बीच कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका! दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने दिया इस्तीफा
अरविंदर सिंह लवली (Photo : X)

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच दिल्ली कांग्रेस में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ गठबंधन को अपने इस्तीफ़े की वजह बताया है. बताया जा रहा है कि लवली ने दिल्ली कांग्रेस प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया के साथ अनबन के चलते पद छोड़ा है.

लवली ने अपने इस्तीफे में लिखा है, "दिल्ली कांग्रेस यूनिट उस पार्टी के साथ गठबंधन के खिलाफ थी जिसका गठन कांग्रेस पार्टी के खिलाफ झूठे, मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के एकमात्र आधार पर हुआ था. इसके बावजूद, पार्टी ने दिल्ली में AAP के साथ गठबंधन करने का फैसला किया..."

ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जब नेताओं ने बाबरिया के तौर-तरीकों पर आपत्ति जताई है. लवली के मुताबिक, उन पर बाबरिया के खिलाफ रहने वाले नेताओं को बाहर करने का भारी दबाव है. इसलिए वह इस्तीफा दे रहे हैं.

लवली के इस कदम से दिल्ली की राजनीति में हलचल मच गई है. AAP और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर पहले से ही कांग्रेस के कई नेता नाराजगी जता चुके थे. ऐसे में लवली का इस्तीफ़ा इस गठबंधन की मुश्किलें और बढ़ा सकता है. अब देखना यह होगा कि दिल्ली कांग्रेस की कमान किसे सौंपी जाती है और क्या कांग्रेस और AAP का गठबंधन बरकरार रह पाता है या नहीं.