लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, दिल्ली अध्यक्ष अजय माकन ने दिया इस्तीफा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. माकन ने आज राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा सौंपा है. हालांकि या इस्तीफा मंजूर हुआ है या नहीं इसके बारे में कोई जानकारी पार्टी सूत्रों से नहीं मिली है.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. माकन ने आज राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा सौंपा है. हालांकि या इस्तीफा मंजूर हुआ है या नहीं इसके बारे में कोई जानकारी पार्टी सूत्रों से नहीं मिली है. इस्तीफे में माकन ने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से पदमुक्त करने का आग्रह किया है. माकन इस्तीफा देकर इलाज के लिए विदेश रवाना हो गए हैं. आगामी 21 सितंबर तक उनके वापस दिल्ली लौटने की संभावना जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि वे हड्डी की बीमारी से पीड़ित हैं और डॉक्टरों ने उन्हें लंबे आराम की सलाह दी है.

पार्टी सूत्रों के अनुसार अजय माकन ने 13 सितंबर को ही राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के प्रभारी पीसी चाको को इस्तीफा भेज दिया था. सूत्रों की मानें तो माकन ने कहा कि वे कांग्रेस की सेवा में लगे रहेंगे लेकिन फिलहाल उन्हें आराम की सख्त आवश्यकता है. उनका स्वास्थ्य उन्हें बहुत ज्यादा मेहनत करने की इजाजत नहीं दे रहा और इस वक्त पार्टी को कड़ी मेहनत की जरूरत है. यह भी पढ़ें- रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की हत्या की साजिश के बारे में WhatsApp पर चैट करने वाले दो लोग अरेस्ट

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले माकन का खराब स्वास्थ्य और इस्तीफा कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ा कर सकता हैं.

बता दें कि दिल्ली नगर निगम के बीते चुनावों में कांग्रेस के तीसरे नंबर पर आने से से परेशान होकर भी माकन ने पार्टी अध्यक्ष को दो बार इस्तीफे की पेशकश की थी लेकिन राहुल गांधी ने इसकी इजाजत नहीं दी. जिसके बाद, वे पद पर बने रहे. इस बार भी उनके इस्तीफे के बाद पीसी चाको ने माकन से पद पर बने रहने की गुजारिश की लेकिन उन्होंने साफ तौर पर इनकार कर दिया.

Share Now

\