रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की हत्या की साजिश के बारे में WhatsApp पर चैट करने वाले दो लोग अरेस्ट
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ( Photo Credit: ANI )

पिथौरागढ़: देश की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की हत्या की साजिश की बात करने वाले दो लोगों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार दोनों सोशल मीडिया पर आपस में चैट कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और उनका लोकेशन ट्रेस कर दबोच लिया. यह बातचीत उस वक्त हो रही थी जब निर्मला सीतारमण के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में एक मेगा मेडिकल शिविर का उद्घाटन करने जाने वाली थी.

पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरू के अनुसार ''रक्षा मंत्री की हत्या के बारे में बातचीत का मामला रविवार रात साढ़े नौ बजे व्हाट्सएप पर सामने आया था. जिसके बाद हमने ऐसे दो व्यक्तियों को चिन्हित किया और उन दोनों को केंद्रीय मंत्री के आगमन से पहले सोमवार सुबह ही अरेस्ट कर लिया. वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 और आईटी कानून की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

फिलहाल पहली जांच से तो पता चल रहा है कि दोनों यह बातचीत शराब के नशे में कर रहे थे. चूंकि मामला रक्षामंत्री से जुड़ा हुआ है तो पुलिस कोई भी जांच में कसर नहीं छोड़ना चाहती है. बता दें कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर आयोजित इस कार्यक्रम में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण आई थी.