दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल ने वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह और आनंद ग्रोवर के आवास पर हुई छापेमारी की निंदा की
सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ताओं- इंदिरा जयसिंह (Indira Jaising) और उनके पति आनंद ग्रोवर (Anand Grover) के आवास पर सीबीआई की छापेमारी की निंदा करते हुए कहा कि कानून और संवैधानिक मूल्यों को कायम रखने के लिए लड़ने वाले दिग्गजों को निशाना बनाना स्पष्ट रूप से बदले की कार्रवाई है.

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, "मैं प्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ताओं इंदिरा जयसिंह और आनंद ग्रोवर पर सीबीआई की छापेमारी की कड़ी निंदा करता हूं. कानून अपना काम करता है लेकिन कानून और संवैधानिक मूल्यों को कायम रखने में अपना जीवन लगाने वाले दिग्गजों को निशाना बनाना स्पष्ट रूप से बदले की कार्रवाई है."

यह भी पढ़ें : दिल्ली का बॉस कौन? आज फैसला सुनाएगी सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ

सीबीआई ने अधिवक्ताओं के एनजीओ को विदेशी फंडिंग में कानून का उल्लंघन करने के मामले में उनके यहां और मुंबई में आवास, कार्यालयों पर छापेमारी की.