दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली (Delhi) में युवाओं की वैक्सीन खत्म हो गई है और उनके वैक्सीन सेंटर पिछले 4 दिनों से बंद हैं और ये सिर्फ यहां नहीं बल्कि देशभर में कई सेंटर बंद हैं. उन्होंने बताया कि बुजुर्गों की कोवैक्सीन (Covaxin) भी खत्म हो गई है. हमने केंद्र सरकार को लिखा है लेकिन अभी तक वैक्सीन (Vaccine) आई नहीं है. उन्होंने कहा कि आज जब हमें नए सेंटर खोलने चाहिए थे, लेकिन अब हम पुराने सेंटर को भी बंद कर रहे हैं, जो अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि महामारी के दौर में देशभर में कई वैक्सीनेशन सेंटर बंद हो गए हैं. देश में वैक्सीन की जबरदस्त किल्लत है. अगर देश के लोगों को सही समय पर वैक्सीन लगा दी जाती तो शायद दूसरी वेव (Second Wave) के प्रकोप को काफी कम किया जा सकता था. यह भी पढ़ें- हर भारतीय को वैक्सीन लगाए बगैर कोरोना को हराना मुश्किल, सिर्फ 2 के बजाय और कंपनियों को वैक्सीन बनाने में लगाए केंद्र सरकार- अरविंद केजरीवाल.
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कि मेरी जानकारी के मुताबिक शायद अभी तक कोई भी राज्य वैक्सीन के एक भी अतिरिक्त टीके का इंतजाम नहीं कर पाया है. ये वक्त 130 करोड़ लोगों को मिलकर इस महामारी से मुकाबला करने का है. उन्होंने कहा कि यह राज्य और केंद्र दोनों के लिए एकजुट होने और काम करने का समय है, न कि अलग-अलग काम करने का. कोरोना को हराने के लिए हमें टीम इंडिया बनकर काम करना पड़ेगा.
अरविंद केजरीवाल का बयान-
As per my knowledge, no state govt has been able to procure a single dose of vaccine till now. Vaccine companies have denied speaking to the state governments: Delhi CM Arvind Kejriwal
— ANI (@ANI) May 26, 2021
Why isn’t this country buying vaccines? We can’t leave it on states. Our country is at war against Covid19. If Pakistan attacks India, will we leave states on their own? Will UP buy its own tanks or Delhi its own arms?: Delhi CM Arvind Kejriwal
— ANI (@ANI) May 26, 2021
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि वैक्सीन उपलब्ध कराना केंद्र की जिम्मेदारी है, राज्यों की नहीं. अगर हम इसमें और देरी करते हैं, तो पता नहीं कितनी और जानें चली जाएंगी. उन्होंने कहा कि यह देश वैक्सीन क्यों नहीं खरीद रहा है? हम इसे राज्यों पर नहीं छोड़ सकते. हमारा देश कोविड-19 के खिलाफ युद्ध लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान भारत पर हमला करता है, तो क्या हम राज्यों को अपने दम पर छोड़ देंगे? यूपी अपने टैंक खरीदेगा या दिल्ली अपने हथियार?