दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Results 2020) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) जीत का परचम लहरा चुकी है. आम आदमी पार्टी के खाते में 62 सीटें जाती दिख रही है वहीं बीजेपी (BJP) मात्र 8 सीटों पर सिमटती दिख रही है. आम आदमी पार्टी की इस शानदार जीत पर सभी पार्टी और सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को बधाइयां दे रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाइयां दी. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने पर सीएम अरविंद केजरीवाल और AAP को मेरी शुभकामनाएं और बधाई.
आम आदमी पार्टी की जीत पर मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने भी अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाइयां दी. उन्होंने ट्वीट किया, दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने पर मैं मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को बधाई देता हूं और उम्मीद व विश्वास करता हूं कि दिल्ली की नवनिर्वाचित सरकार उनके नेतृत्व में दिल्ली के विकास, प्रगति व जनहित को लेकर कार्य कर जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी.
यहां देखें राहुल गांधी का ट्वीट-
My best wishes & congratulations to Mr Kejriwal and the AAP on winning the Delhi Assembly elections.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 11, 2020
कमलनाथ का ट्वीट-
दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने पर मैं मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को बधाई देता हूँ और
उम्मीद व विश्वास करता हूँ कि दिल्ली की नवनिर्वाचित सरकार उनके नेतृत्व में दिल्ली के विकास,प्रगति व जनहित को लेकर कार्य कर , जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी।
1/5
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 11, 2020
अखिलेश यादव का ट्वीट-
दिल्ली के नतीजे बता रहे हैं कि अधिकांश भारतीय आज भी सामाजिक रूप से उदार व राजनीतिक रूप से समझदार हैं व धर्म जैसे व्यक्तिगत विषय को राजनीति के पंक में घसीटकर अपना सियासी फूल खिलानेवालों के ख़िलाफ़ हैं.
ये देश की शांति व विकास के लिए शुभ संकेत व स्वस्थ संदेश भी है.#KaamBoltaHai
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 11, 2020
एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा. दिल्ली के नतीजे बता रहे हैं कि अधिकांश भारतीय आज भी सामाजिक रूप से उदार व राजनीतिक रूप से समझदार हैं व धर्म जैसे व्यक्तिगत विषय को राजनीति के पंक में घसीटकर अपना सियासी फूल खिलानेवालों के खिलाफ हैं.