दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजे 2020: केजरीवाल का फरमान, जीत का जश्न मनाने के लिए कार्यकर्ता न जलाएं पटाखे
पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को आने वाले चुनावी नतीजों के बाद जीत का जश्न मनाने की तैयारियां हो रही हैं लेकिन केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से पटाखे न जलाने को कहा है क्योंकि इससे प्रदूषण होता है.
नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आने से एक दिन पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जीत का जश्न मनाने के दौरान पटाखे न जलाने की नसीहत दी है. पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को आने वाले चुनावी नतीजों के बाद जीत का जश्न मनाने की तैयारियां हो रही हैं लेकिन केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से पटाखे न जलाने को कहा है क्योंकि इससे प्रदूषण होता है. आईटीओ पर स्थित पार्टी मुख्यालय में जीत का जश्न मनाने के लिए मिठाइयां और नमकीन मंगाए गए हैं.
एग्जिट पोल के नतीजों में आम आदमी पार्टी को भारी मतों से जीत मिलने की उम्मीद जताई गई है.
संबंधित खबरें
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के लिए मनोज तिवारी ने हेट स्पीच को ठहराया जिम्मेदार, कहा- ऐसे लोगों को पार्टी से निकाला जाए
दिल्ली में हार के बाद कांग्रेस में रार, मिलिंद देवरा ने दिया अजय माकन को करारा जवाब
शपथ ग्रहण के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- यह मेरी नहीं दिल्ली वालों की जीत, सबके साथ मिलकर काम करना चाहता हूं
अरविंद केजरीवाल लगातार तीसरी बार बने दिल्ली के मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ
\