दिल्ली में जीत के बाद आम आदमी का बढ़ा उत्साह, क्या अब मोदी को देंगे टक्कर? पोस्टर से कयास तेज
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों की मतगणना के शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) के फिर से वापसी की राह साफ हो गई है. इस जीत के साथ केजरीवाल हैट्रिक मारकर फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेगे. AAP की जीत के साथ देश की राजनीति में अरविंद केजरीवाल का दबदबा और भी बढ़ गया है. इसी के साथ अरविंद केजरीवाल नाम उन नेताओं की फेहरिस्त में शुमार हो गया है जो अपने कंधो पर पार्टी को जीत के दहलीज तक लेकर जा सकते हैं. दिल्ली के अलावा AAP ने अपना दम पंजाब में भी दिखाया था. इसी के साथ पार्टी गोवा में भी चुनाव लड़ चुकी है. लेकिन अब इस जीत के बाद सुगबुगाहट होने लगी है कि, क्या केजरीवाल मोदी को टक्कर देने के लिए लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.
Delhi Election Results 2020 दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों की मतगणना के शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) के फिर से वापसी की राह साफ हो गई है. इस जीत के साथ केजरीवाल हैट्रिक मारकर फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेगे. AAP की जीत के साथ देश की राजनीति में अरविंद केजरीवाल का दबदबा और भी बढ़ गया है. इसी के साथ अरविंद केजरीवाल नाम उन नेताओं की फेहरिस्त में शुमार हो गया है जो अपने कंधो पर पार्टी को जीत के दहलीज तक लेकर जा सकते हैं. दिल्ली के अलावा AAP ने अपना दम पंजाब में भी दिखाया था. इसी के साथ पार्टी गोवा में भी चुनाव लड़ चुकी है. लेकिन अब इस जीत के बाद सुगबुगाहट होने लगी है कि, क्या केजरीवाल मोदी को टक्कर देने के लिए लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.
दरअसल दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने एक पोस्टर जारी किया है. जिसमें लिखा है कि राष्ट्र निर्माण के लिए AAP से जुड़े, जुड़ने के लिए मिस कॉल दें 9871010101. आप के इस कैंपेन से साफ पता चलता है कि बीजेपी की राह को अपनाकर केजरीवाल अब राष्ट्र निर्माण का मुद्दा उठाएंगे. फिलहाल अभी तक इस पोस्टर को लेकर आप की तरफ किसी भी तरफ कोई भी बयान सामने नहीं आया है.
बीजेपी दफ्तर के बाहर नजर आया पोस्टर
आम आदमी पार्टी से बीजेपी के दिल्ली दफ्तर में लगे पोस्टर नजर आया था. इस पोस्टर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की फोटो है और उसपर लिखा है, विजय से हम अहंकारी नहीं होते और पराजय से हम निराश नहीं होते. इस पोस्टर को बीजेपी की दिल्ली इकाई ने ही लगाया है. हालांकि, वोटों की गिनती से पहले बीजेपी नेताओं ने जीत का दावा किया. वहीं, दिल्ली बीजेपी के नेता मनोज यादव कहते हैं कि यह पोस्टर पुराना है, और इसे पार्टी के प्रदर्शन से जोड़ कर देखना ठीक नहीं है.