Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव की दंगल में कूदी अजित पवार की पार्टी NCP, 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट

अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 11 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की. एनसीपी ने बुराड़ी, बादली, मंगोलपुरी, चांदनी चौक, बल्लीमारान, छतरपुर, संगम विहार, ओखला, लक्ष्मी नगर, सीमापुरी और गोकुल पुरी से अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं

Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव की दंगल में कूदी अजित पवार की पार्टी NCP, 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट
(Photo Credits ANI)

Delhi Assembly Elections 2025: अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 11 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की. एनसीपी ने बुराड़ी, बादली, मंगोलपुरी, चांदनी चौक, बल्लीमारान, छतरपुर, संगम विहार, ओखला, लक्ष्मी नगर, सीमापुरी और गोकुल पुरी से अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं.

एनसीपी ने बादली से मुलायम सिंह को दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव के खिलाफ मैदान में उतारा है। वहीं, चांदनी चौक से खालिद उर रहमान, बुराड़ी से रतन त्यागी, बल्लीमारान से मोहम्मद हारुन और छतरपुर से नरेंद्र तंवर को मैदान में उतारा है. जबकि, पार्टी ने ओखला से इमरान सैफी, मंगोलपुरी से खेमचंद, लक्ष्मी नगर से नमहा, सीमापुरी से राजेश लोहिया, गोकुलपुरी से जगदीश भगत और संगम विहार से कमर अहमद को मैदान में उतारा है. यह भी पढ़े: Delhi Assembly Elections 2025: कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, यहां देखें पूरी List

जानें प्रफुल्ल पटेल ने क्या कहा

एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने पहले कहा था कि पार्टी पहले भी दिल्ली में चुनाव लड़ चुकी है और इस बार भी लड़ेगी। उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि पवार गुट ने भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने पर चर्चा की थी। लेकिन, एनसीपी द्वारा अपनी सूची घोषित करने के साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि पार्टी ने दिल्ली चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ने का फैसला किया है.

दिल्ली में फरवरी महीने में चुनाव होने की उम्मीद

बता दें कि दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं, जबकि कांग्रेस ने अब तक अपनी दो लिस्ट में 47 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। बाकी सीटों पर भी कांग्रेस जल्द उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगी. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी ने अभी अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है. चुनाव जीतने के लिए रणनीति बनाने में विभिन्न राजनीतिक दल जुट गए हैं. इसके अलावा अलग-अलग पार्टियों के नेता वोटरों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.


संबंधित खबरें

बैंगलोर में रजनीकांत की फिल्म 'कुली' का टिकट ₹2000 और चेन्नई में बस ₹57, क्या है कीमतों का गणित?

Punjab State Rakhi Bumper Lottery 2025 का रिजल्ट कब आएगा, पहले विजेता को कितना इनाम मिलेगा? एक क्लिक में जानें सभी जरूरी डिटेल

दिवाली-छठ पर लंबी छुट्टी का है प्लान? रेलवे दे रहा है रिटर्न टिकट पर 20% की छूट, मौका हाथ से न जाने दें

Punjab State Rakhi Bumper Lottery 2025: इस रक्षाबंधन कौन बनेगा करोड़पति? पंजाब राखी बंपर लॉटरी में 7 करोड़ जीतने का शानदार मौका

\