दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: AAP के पैसे बांटने के आरोप का गिरिराज सिंह ने दिया जवाब, बोले 'मैं सिर्फ सामान खरीदने गया था'
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से अपने तीव्र बयानबाजी के लिए चर्चा में बने रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने पैसे बांटने का आरोप लगाया है.
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2020) की तारीखों के ऐलान के बाद से अपने तीव्र बयानबाजी के लिए चर्चा में बने रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने पैसे बांटने का आरोप लगाया है. हालांकि बीजेपी (BJP) नेता ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकार दिया है. इस बीच चुनाव आयोग ने गिरिराज सिंह पर लगे आरोपों पर रिपोर्ट मांगी है.
बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने आप पर पलटवार करते हुए कहा कि मैंने मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए कोई पैसे नहीं बांटे है. मैं कुछ सामान खरीदने के लिए दुकान पर गया था. दुकानदार एक ज्ञात व्यक्ति है. यह बिहारी बनाम गैर-बिहारी का मुद्दा उठाने के लिए किया गया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: अरविंद केजरीवाल ने कहा- सभी पवित्र शक्तियां आप के साथ हैं
दरअसल दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से ठीक पहले आप ने गिरिराज सिंह पर पैसे बांटने का गंभीर आरोप लगाया. आप नेता संजय सिंह ने एक वीडियो शेयर कर सिंह पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली के रिठाला में रुपये बांट रहे थे, जहां उन्हें लोगों ने पकड़ लिया.
इससे पहले बिहार के बेगूसराय से सांसद सिंह ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में दिल्ली के शाहीनबाग में धरने को लेकर एकबार फिर से निशाना साधा था. बीजेपी नेता ने इस धरने पर प्रश्नचिह्न् लगाते हुए कहा कि अब यह सिर्फ आंदोलन नहीं रह गया है. सिंह ने एक वीडियो के साथ ट्वीट कर लिखा है, "यह शाहीन बाग अब सिर्फ आंदोलन नहीं रह गया है़. यहां 'सुसाइड बम्बर्स' का जत्था बनाया जा रहा है."
केंद्रीय मंत्री यहीं नहीं रूके, बल्कि इस धरने के जरिए एक साजिश करने का भी आरोप लगाया और कहा कि देश की राजधानी में देश के खिलाफ साजिश हो रही है. उल्लेखनीय है कि दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ किया जा रहा धरना पूरे देश में चर्चित है.