दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: बीजेपी ने बनाया मंगलवार का मेगा प्लान, इन दिग्गजों को उतारेगी मैदान में

पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Photo: IANS)

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2020: राजधानी दिल्ली का चुनाव हर एक दिन गुजरने के साथ रोचक होता जा रहा है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी में वार-पलटवार का सिलसिला लगातार जारी है. हर दिन चुनाव का रुख बदलता नजर आ रहा है. सत्तारूढ़ केजरीवाल सरकार को चुनौती देने के लिए देश के गृह मंत्री अमित शाह ने एडी-छोटी का दम लगा दी है. बीजेपी पूरी आक्रामकता से केजरीवाल सरकार को घेरने की रणनीति बना चुकी है. इसी कड़ी में आज बीजेपी अपने कई दिग्गज नेताओं को प्रचार करने मैदान में उतार रही है.

बता दें कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज दिल्ली के रण में उतरेंगे. वे राजधानी में 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनकी रैलियां कल्यानपुरी, न्यू अशोक नगर और विश्वास नगर में होगी.

रक्षा मंत्री के आलावा दो मुख्यमंत्री और एक उपमुख्यमंत्री दिल्ली में आधे दर्जन स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं व अन्य कार्यक्रम कर पार्टी के लिए वोट मागेंगे. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी मंगलवार को जहां दोपहर दो बजे द्वारका विधानसभा के रघुनगर में वहीं साढ़े तीन बजे उत्तमनगर विधानसभा के बिंदापुर डीडीए फ्लैट्स के पास नुक्कड़ सभा करेंगे.

विजय रुपानी की तरह ही हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पुष्पांजली बस्ती में एक बजे युवा सम्मेलन करेंगे, वहीं चार बजे त्रिनगर विधानसभा के अग्रसेन भवन में महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे. शाम सात बजे वह इसी विधानसभा क्षेत्र के राजनगर में नुक्कड़ सभा भी करेंगे. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे. वह आदर्शनगर विधानसभा के गांधी विहार में नुक्कड़ सभा करेंगे.

बता दें कि के बीजेपी चुनाव प्रबंधन टीम ने इसी तरह से हर दिन अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से उनके प्रभाव वाले स्थानों पर सभाएं कराने की योजना बनाई है.

Share Now

\