दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: रामलीला मैदान में पीएम मोदी की आज विशाल रैली, डेढ़ लाख की भीड़ जुटाएगी बीजेपी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज (22 दिसंबर) रामलीला मैदान में एक विशाल रैली कर बीजेपी के प्रचार का शुभारंभ करेंगे. बीजेपी ने इस रैली में डेढ़ लाख की भीड़ जुटाने का दावा किया है. इस रैली में प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के अभियान का बिगुल फूंकेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: Getty Images)

Delhi Assembly Elections 2020:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज (22 दिसंबर) रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में एक विशाल रैली कर बीजेपी के प्रचार अभियान का शुभारंभ करेंगे. बीजेपी ने इस रैली में डेढ़ लाख की भीड़ जुटाने का दावा किया है. बीजेपी ने राष्ट्रीय राजधानी की 1734 अवैध कॉलोनियों (Unauthorised Colonies) को नियमित करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने के लिए रामलीला मैदान में सुबह 11 बजे यह रैली आयोजित की है. धन्यवाद मोदी रैली में प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के अभियान का बिगुल फूंकेंगे.

दिल्ली में अवैध कॉलोनियों को नियमित करने से करीब 40 लाख लोगों को मालिकाना हक मिलने का रास्ता साफ हुआ है. गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में संसद ने दिल्ली की अवैध कॉलोनियों के निवासी को मालिकाना हक देने के लिए एक विधेयक पारित किया था. दिल्ली में दो दशक से अधिक समय बाद सत्ता में वापसी की बाट जोह रही बीजेपी अवैध कॉलोनियों में आम आदमी पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में चुनौती देने की तैयारी कर रही है. यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: हर सीट पर 40 दावेदार, बीजेपी लेगी सर्वे एजेंसियों का सहारा.

बीजेपी पदाधिकारियों ने बताया कि कुल सात सांसदों, 281 मंडल अध्यक्षों, निगम पार्षदों, प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया गया है. हर मंडल से कम से कम पांच सौ लोगों को रैली में लाने के लिए पार्टी ने कहा है. पार्टी नेता भारी भीड़ जुटाकर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की तैयारी में जुटे हैं.

पीएम मोदी की रैली के कारण ट्रैफिक पर होगा असर

रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली एक बड़ी रैली के कारण रविवार को मध्य दिल्ली में यातायात प्रभावित रहेगी. पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. एक परामर्श में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि कारों की पार्किंग सिविक सेंटर के अंदर और इसके पीछे होगी. इसमें कहा गया है कि माता सुंदरी रोड, पावर हाउस रोड, राजघाट पार्किंग, शांति वन पार्किंग, राजघाट और समता स्थल के पास बसों की पार्किंग होगी. परामर्श मे कहा गया है कि आउटसाइड ब्रॉडकास्टिंग (ओबी) वैन की पार्किंग जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर रामलीला मैदान के गेट नंबर दो से आगे होगी.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

AR Rahman के 'सांप्रदायिक' वाले बयान पर मचा बवाल: BJP ने आरोपों को नकारा, विपक्ष ने जताई चिंता; जानें क्या है पूरा विवाद

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\