दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: क्या हरिनगर सीट पर कमल खिला पाएंगे तजिंदर सिंह बग्गा, आप की राजकुमार ढिल्लो से है मुकाबला
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Photo Credits: ANI/File)

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2020: दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा तिहाड़ जेल परिसर दिल्ली के हरिनगर विधानसभा क्षेत्र (Hari Nagar Constituency) में ही आता है. करीब 40 प्रतिशत सिख और पंजाबी बहुल इस विधानसभा क्षेत्र में बड़ी उम्मीदों के साथ बीजेपी ने युवा चेहरे तजिंदर सिंह बग्गा को उतारा है. यूं तो यह सीट हमेशा से बीजेपी की गढ़ मानी जाती रही, मगर 2013 से चली आम आदमी पार्टी की आंधी के बाद लगातार दो बार से यहां बीजेपी की हार हुई है. तीखे ट्वीट के कारण सोशल मीडिया पर चर्चाओं में रहने वाले बग्गा क्या इस सीट पर फिर से बीजेपी का परचम लहरा पाएंगे, यह अहम सवाल है. हालांकि तजिंदर सिंह बग्गा युवाओं की टीम के साथ प्रचार में जुटे हुए हैं.

नानकपुरा, पराग विहार, मायापुरी आदि क्षेत्रों से मिलकर हरिनगर विधानसभा बनी है. 1993 से दिल्ली में यह विधानसभा सीट अस्तित्व में आई. पहली बार 1993 में हुए चुनाव में इस सीट पर बीजेपी ने बाजी मारी. फिर लगातार 2008 तक जीतती रही. यहां से बीजेपी के टिकट पर हरशरण सिंह बल्ली लगातार चार बार विधायक बने. साल 2013 में बीजेपी ने यह सीट गठबंधन में शिरोमणि अकाली दल के हवाले कर दी थी. 2013 और 2015 में लगातार आप उम्मीदवार जगदीप सिंह यहां से जीतने में सफल रहे.

आम आदमी पार्टी ने इस बार सिटिंग एमएलए जगदीप सिंह का टिकट काटकर पूर्व पार्षद और कांग्रेस नेता रहीं राजकुमार ढिल्लो को दिया है. जबकि कांग्रेस ने सुरेंदर सिंह सेठी को चुनाव मैदान में उतारा है. हरिनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 143104 वोटर हैं, जिसमें 76573 पुरुष और 66531 महिलाएं हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव की खबरें यहां पढ़े

बीजेपी उम्मीदवार तजिंदर पाल सिंह बग्गा की राह में पार्टी के ही पुराने नेता और इस सीट से चार बार के विधायक रहे हरिशरण सिंह बल्ली की चुनौती है जो टिकट न मिलने पर आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके हैं.