दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 एग्जिट पोल नतीजे: बीजेपी और कांग्रेस को अब भी जीत की पूरी उम्मीद, क्या 11 फरवरी को होगा उलटफेर

दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के रिजल्ट को लेकर जहां आम आदमी पार्टी के खेमे में खुशी है. वहीं बीजेपी और कांग्रेस अब भी रिजल्ट वाले दिन को लेकर ये हुंकार भर रहे हैं कि परिणाम उनके पक्ष में होगा. दरअसल मतदान के बाद जो एग्जिट पोल के नतीजे आ रहे हैं. उससे तो उससे साफ नजर आ रहा है कि केजरीवाल की सरकार फिर से सत्ता में काबिज हो सकती है. भारतीय जनता पार्टी कम से कम दो दशक से राष्ट्रीय राजधानी की सत्ता से दूर है. वहीं कभी दिल्ली में शीला दीक्षित के नेतृत्व में एकछत्र राज करने वाली कांग्रेस भी बड़े उलटफेर की उम्मीद संजोये बैठी है. एग्जिट पोल के परिणाम में आम आदमी पार्टी 50 का आकड़ा, बीजेपी 20 से 25 और कांग्रेस 2 से 3 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (File Photo)

Delhi Assembly Elections 2020 Exit Poll Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के रिजल्ट को लेकर जहां आम आदमी पार्टी के खेमे में खुशी है. वहीं बीजेपी और कांग्रेस अब भी रिजल्ट वाले दिन को लेकर ये हुंकार भर रहे हैं कि परिणाम उनके पक्ष में होगा. दरअसल मतदान के बाद जो एग्जिट पोल के नतीजे आ रहे हैं. उससे तो उससे साफ नजर आ रहा है कि केजरीवाल की सरकार फिर से सत्ता में काबिज हो सकती है. भारतीय जनता पार्टी कम से कम दो दशक से राष्ट्रीय राजधानी की सत्ता से दूर है. वहीं कभी दिल्ली में शीला दीक्षित के नेतृत्व में एकछत्र राज करने वाली कांग्रेस भी बड़े उलटफेर की उम्मीद संजोये बैठी है. एग्जिट पोल के परिणाम में आम आदमी पार्टी 50 का आकड़ा, बीजेपी 20 से 25 और कांग्रेस 2 से 3 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है.

वहीं एग्जिट पोल के बाद दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि सभी एग्जिट पोल फेल हो रहे हैं. बीजेपी को 20 सीटें भी नहीं मिलेंगी और केजरीवाल भी दिल्ली में सरकार नहीं बना पाएंगे. मुझे उम्मीद है कि एग्जिट पोल जो दिखा रहा है, कांग्रेस उससे बहुत बेहतर करेगी। बाकि परिणाम आने तक प्रतीक्षा करें. कांग्रेस को अभी उम्मीद है कि 11 फरवरी का चुनावी परिणाम हैरान करने वाला होगा.

दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के पक्ष में एग्जिट पोल के परिणाम पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि ये एग्जिट पोल 11 तारीख़ को हो जाएंगे पूरी तरह फेल. बीजेपी 48 सीटों से ज्यादा सीटों के साथ इस बार दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. मैंने जो ट्वीट किया है उसे संभाल कर रखें. अभी से ईवीएम को दोष देने का माहौल न बनाएं. वहीं दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली चुनाव पर पंडित पंत मार्ग में 8:30 बजे एक बैठक बुलाई थी. विजय गोयल, प्रकाश जावड़ेकर, हरदीप सिंह और नित्यानंद राय समेत कई पार्टी नेता इसमें मौजूद रहेंगे. यह भी पढ़ें:- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 एग्जिट पोल नतीजे: दिल्ली में फिर एक बार केजरीवाल सरकार, सभी पोल में आम आदमी पार्टी आगे, बीजेपी को भी फायदा.

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि AAP के एग्जिट पोल के दो मायने हैं. एक तो ये कि ये दिल्ली का एग्जिट पोल है और दूसरा ये कि ये मनोज तिवारी का एग्जिट पोल (निकास) है. उन्हें जल्द ही दिल्ली बीजेपी प्रमुख के पद से एग्जिट मिलेगा और वो इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं.

एग्जिट पोल पर कांग्रेस-बीजेपी और AAP के नेता ने कही ये बात 

गौरतलब हो कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहा. फाइनल वोटों की गिनती 11 फरवरी को होगी. दिल्ली में लगभग 1.47 करोड़ मतदाता हैं जिन्होंने कुल 672 उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे. किसे सत्ता की चाभी दें और किसे बेदखल करें. इस बार के चुनाव में दिल्ली में 81,05,236 पुरुष मतदाता, 66,80,277 महिला मतदाता और 869 तीसरे लिंग के मतदाताओं के लिए कुल 13,570 मतदान बूथ बनाए गए थे.

Share Now

\