दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: बीजेपी ने बनाया मास्टरप्लान, आज अमित शाह मांगेंगे वोट, इस दिग्गज नेता को भी मिली जिम्मेदारी

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को कहा कि वह अपने राज्य की सीमा से लगते दिल्ली के 17 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे. खट्टर ने यहां मीडिया से कहा, "हमें मुख्य रूप से हरियाणा की सीमा से लगी 17 सीटों पर प्रचार करने की जिम्मेदारी दी गई है." अभियान की शुरुआत 27 जनवरी से होने की संभावना है.

अमित शाह (Photo Credits- ANI)

Delhi Vidhansabha Chunav 2020: दिल्ली विधानसभा चुनावों (Delhi Assembly Elections 2020) को जीतने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रदेश के तमाम बड़े नेता प्रचार में जुट गए है. आज देश के गृह मंत्री अमित शाह आज राजधानी में प्रचार करेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार शाह मटियाला के महिला पार्क में लोगों से मिलेंगे. इसके बाद वे पदयात्रा भी करेंगे.

वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को कहा कि वह अपने राज्य की सीमा से लगते दिल्ली के 17 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे. खट्टर ने यहां मीडिया से कहा, "हमें मुख्य रूप से हरियाणा की सीमा से लगी 17 सीटों पर प्रचार करने की जिम्मेदारी दी गई है." अभियान की शुरुआत 27 जनवरी से होने की संभावना है.

उन्होंने कहा, "हमें अभी तक अभियान का शेड्यूल (पार्टी से) नहीं मिला है." मुख्यमंत्री ने दावा किया कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अगली सरकार बनाएगी.

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए आठ फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Share Now

\