दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: अरविंद केजरीवाल ने दी बीजेपी को हनुमान चालीसा पढ़ने की सलाह, कहा- मिलेगी शांति भाषा भी सुधरेगी
बीजेपी के नेताओं को हनुमान चालीसा पढ़ने की यह सलाह आप नेता अरविंद केजरीवाल एक वीडियो शेयर कर लिखा है कि मेरे हनुमान चालीसा पढ़ने से बीजेपी वालों को तकलीफ हो रही है. मैं चाहता हूं वो भी हर रोज़ पढ़ें. इससे उनको शांति मिलेगी और उनकी भाषा भी सुधरेगी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव पर हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जीत को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच राजनीतिक पार्टी के नेताओं में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग कुछ ज्यादा हो रही है. दोनों पार्टी के नेताओं के जुबानी जंग में बीजेपी की तरफ से आप नेता अरविंद केजरीवाल ((Arvind Kejriwal) पर आरोप लगा कि वे हिन्दू विरोधी है. जिसके बाद उन्होंने एक निजी चैनल में भाग लेते हुए कहा कि वे हनुमान को जी के भक्त हैं. उनके हनुमान चालीसा पढ़ने पर बीजेपी की तरफ से तंज कसा जा रहा है. जिस पर उन्होंने बीजेपी के नेताओं को भी हनुमान चालीसा पढ़ने की सलाह दी है.
बीजेपी के नेताओं को हनुमान चालीसा पढ़ने की यह सलाह आप नेता अरविंद केजरीवाल एक वीडियो शेयर कर लिखा है कि मेरे हनुमान चालीसा पढ़ने से बीजेपी वालों को तकलीफ हो रही है. मैं चाहता हूं वो भी हर रोज़ पढ़ें. इससे उनको शांति मिलेगी और उनकी भाषा भी सुधरेगी. आप नेता अरविंद केजरीवाल के बारे में कहें तो उन्होंने बीजेपी के नेताओं को हनुमान चालीसा पढ़ने नहीं बल्कि ऐसा उनके बारे बारे में कहकर एक तरफ से तंज कसा हैं. यह भी पढ़े: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: योगी आदित्यनाथ का विवादित बयान, कहा-ओवैसी भी एक दिन हनुमान चालीसा का पाठ करता दिखाई देगा, देखें वीडियो
हालांकि अरविंद केजरीवाल के हनुमान चालीसा पढ़ने के बाद भी बीजेपी के नेता हमला कर रहे हैं एक दिन पहले बीजेपी सांसद रवि किशन हमला करते हुए कहा कि केजरीवाल को अचानक शाहीन बाग में बिरयानी खिलाने के बाद अब उनको याद आ गया कि मैं हिन्दू हूं. हनुमान जी को अब ये बुड़बक नहीं बना सकते.हनुमान चालीसा पढ़ें या पेड़ पर उल्टा लटक जाएं ये चुनाव वो हार रहे हैं. बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 8 फरवरी को वोट डालें जाएंगे जिन वोटों की गिनती 11 फरवरी को की जाएगी.