दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की वोटिंग के बाद 11 फरवरी को मतगणना के बाद चुनाव नतीजे देश के सामने होंगे. इस चुनाव में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है. आम आदमी पार्टी की तरफ से एक बार फिर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) बतौर सीएम उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने वोटिंग होने तक कोई चेहरा सामने नहीं रखा. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. काउंटिंग के साथ ही रुझान आने शुरू हो जाएंगे. नतीजों से पहले सभी एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है. अब देखना यह होगा कि एग्जिट पोल्स सही साबित होते हैं या नतीजे किसी और पार्टी के पक्ष में आते हैं.
आप काउंटिंग को ABP न्यूज पर लाइव देख सकते हैं. यहां शुरूआती रुझानों के साथ-साथ आप नतीजों तक पल-पल के अपडेट्स लाइव देख सकते हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजों से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए आप लेटेस्टली हिंदी पर भी पढ़ सकते हैं. शुरूआती रुझानों से लेकर नतीजों और विनिंग कैंडीडेट्स तक ताजा खबर लेटेस्टली हिंदी आप तक पहुंचाएगा.
यहां देखें चुनाव नतीजे लाइव-
एबीपी और सीवोटर के सर्वे में AAP को 42 से 54 सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी को चार से 16 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को शून्य से चार सीटें मिलने का अनुमान है. टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली की 70 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 44 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीजेपी को 26 सीटें मिलने का अनुमान है. रिपब्लिक और जन की बात के एग्जिट पोल के अनुसार आम आदमी पार्टी को 48 से 61, बीजेपी को 9 से 21 और कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान है.
दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए शनिवार 8 फरवरी को मतदान हुआ. इस चुनाव में करीब 668 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सभी एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी की सत्ता वापसी का अनुमान है. AAP को भरोसा है कि जनता ने उनके कामों से खुश होकर अगले पांच साल के लिए चुना है. वहीं बीजेपी का दावा है कि नतीजे बीजेपी के पक्ष में आएंगे.