दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: योगी आदित्यनाथ का विवादित बयान, कहा-ओवैसी भी एक दिन हनुमान चालीसा का पाठ करता दिखाई देगा, देखें वीडियो
दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंकी जा रही है. पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित तमाम बीजेपी के नेता प्रचार में उतर गए हैं. इसके साथ बीजेपी अपने सहयोगी और जिन राज्यों में उनकी सत्ता है वहां के मुख्यमंत्रियों को प्रचार में उतारा है. इसी कड़ी में मंगलवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के किराड़ी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है. सीएम योगी ने कहा कि अभी तो केजरीवाल ने हनुमान चालीसा पढ़नी शुरू की है, आगे-आगे देखिए क्या होता है.
नई दिल्ली. दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Elections 2020) के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंकी जा रही है. पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित तमाम बीजेपी के नेता प्रचार में उतर गए हैं. इसके साथ बीजेपी ने अपने सहयोगी और जिन राज्यों में उनकी सत्ता है वहां के मुख्यमंत्रियों को प्रचार में उतारा है. इसी कड़ी में मंगलवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दिल्ली के किराड़ी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) पर जमकर हमला बोला है. साथ ही एक विवादित बयान भी दिया है.
सीएम योगी ने कहा कि अभी तो केजरीवाल ने हनुमान चालीसा पढ़नी शुरू की है, आगे-आगे देखिए क्या होता है. उन्होंने आगे कहा कि ओवैसी भी एक दिन हनुमान चालीसा का पाठ करता दिखाई देगा.देखना ये निश्चित होगा. यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: BJP सांसद रवि किशन का अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला कहा- हनुमान जी को आप बुड़बक नहीं बना सकते
ANI का वीडियो-
योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर यहां शाहीन बाग का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में मेरी सभाओं पर रोक लगाना चाहती है, क्योंकि वो लोग शाहीन बाग के साथ हैं. ज्ञात हो कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों 8 फरवरी यानि शनिवार के दिन वोट डाले जाएंगे. वही चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आने वाले हैं.