दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: CAA-NRC पर चल रहे विवाद के बीच राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, कहा- मुस्‍लिम भाइयों को कोई छू नहीं सकता है

राजधानी दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. वही कई केंद्रीय मंत्री सहित तमाम बीजेपी नेताओं ने पार्टी के पक्ष में माहौल बनाना शुरू कर दिया है. नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर जारी विवाद के बीच देश के रक्षा मंत्री राजनाथ ने बीजेपी की रैली में एक बड़ा बयान दिया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं मुस्‍लिम भाइयों को कहना चाहता हूं कि यह आप पर निर्भर करता है कि आप हमें वोट दें या नहीं दें, लेकिन हमारी मंशा पर प्लीज शक नहीं करिए। हमारी नीयत साफ है और आपको कोई नहीं छू सकता है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) के मद्देनजर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. वही कई केंद्रीय मंत्री सहित तमाम बीजेपी नेताओं ने पार्टी के पक्ष में माहौल बनाना शुरू कर दिया है. जिससे बीजेपी की नैया पार हो सके और सूबे में कमल खिल सके. इसके साथ ही दिल्ली में प्रचार के दौरान शाहीन बाग का जिक्र लगातार हो रहा है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर इस मुद्दे को लेकर हमलावर हैं. इसी बीच नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) और एनआरसी (National Register of Citizens) को लेकर जारी विवाद के बीच देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence minister Rajnath Singh) ने बीजेपी की रैली में एक बड़ा बयान दिया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं मुस्‍लिम भाइयों को कहना चाहता हूं कि यह आप पर निर्भर करता है कि आप हमें वोट दें या नहीं दें, लेकिन हमारी मंशा पर प्लीज शक नहीं करिए. हमारी नीयत साफ है और आपको कोई नहीं छू सकता है.

उन्होंने आगे 1984 में हुए सिख विरोधी दंगे का भी जिक्र किया. रक्षा मंत्री सिंह ने कहा कि हमने विशेष जांच दल का गठन किया है.आदर्श नगर में आयोजित बीजेपी की रैली में राजनाथ सिंह ने दिल्ली के सीएम को निशाने पर लेते हुए कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि 10 लाख CCTV लगवा दूंगा लेकिन कितने लगे ये आप जानते हैं? 5 हज़ार नई डीटीसी बस चला देंगे लेकिन इसमें से एक-ड़ेढ हज़ार कम हो गई. इसलिए मैं कहता हूं नाप तोल के वादे करना चाहिए. आप इनकी बातों पर कैसे विश्वास कर सकते हैं. यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: विवादित बयान देने वाले बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने चुनाव आयोग के नोटिस पर कहा-कल दूंगा जवाब

ANI का वीडियो-

ज्ञात हो कि इससे पहले मंगलवार को राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वे नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा था कि सीएए के तहत किसी की नागरिकता अधिकार को छीना नहीं जाएगा.

गौरतलब है कि दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं. जिसमे से आप के खाते में 62 सीटें हैं. जबकि बीजेपी के पास 4 सीट और चार सीटें खाली हैं.

Share Now

\