Delhi Assembly Election 2020: जीत के लिए दिल्ली के रण में अमित शाह के साथ उतरेंगे नीतीश कुमार
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) जीत के लिए हर मुमकिन कोशिश करने से नहीं चुक रही है. इस बार दिल्ली की कमान पीएम मोदी नहीं बल्कि गृहमंत्री अमित शाह ने संभाल रखा है. यही कारण है कि अमित शाह दिल्ली में ताबड़तोड़ रैलियां कर जनता के विश्वास जीतने में लगे हैं. बीजेपी ने प्रचार के दौरान कई दिग्गज नेताओं को स्टार प्रचारक बनाकर मैदान में उतारा भी है. इसी कड़ी में बीजेपी के प्रचार करने सीएम नीतीश कुमार भी बिहार से आ सकते हैं. टीवी टुडे की खबर मुताबिक सीएम नीतिशा कुमार और अमित शाह एक साथ जनता के बीच में जाएंगे. दिल्ली के बुराड़ी में 2 फरवरी को होने वाली रैली में नीतीश कुमार और अमित शाह एक मंच पर नजर आएंगे. इसी के साथ अमित शाह और नीतीश कुमार का साथ आना उस सभी अटकलों पर विराम लगा देगा. जिसमें बीजेपी-जेडीयू दोनों के बीच रिश्तें मजबूत हैं.
Delhi Assembly Election 2020:- दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) जीत के लिए हर मुमकिन कोशिश करने से नहीं चुक रही है. इस बार दिल्ली की कमान पीएम मोदी नहीं बल्कि गृहमंत्री अमित शाह ने संभाल रखा है. यही कारण है कि अमित शाह दिल्ली में ताबड़तोड़ रैलियां कर जनता के विश्वास जीतने में लगे हैं. बीजेपी ने प्रचार के दौरान कई दिग्गज नेताओं को स्टार प्रचारक बनाकर मैदान में उतारा भी है. इसी कड़ी में बीजेपी के प्रचार करने सीएम नीतीश कुमार भी बिहार से आ सकते हैं. टीवी टुडे की खबर मुताबिक सीएम नीतिशा कुमार और अमित शाह एक साथ जनता के बीच में जाएंगे. दिल्ली के बुराड़ी में 2 फरवरी को होने वाली रैली में नीतीश कुमार और अमित शाह एक मंच पर नजर आएंगे. इसी के साथ अमित शाह और नीतीश कुमार का साथ आना उस सभी अटकलों पर विराम लगा देगा. जिसमें बीजेपी-जेडीयू दोनों के बीच रिश्तें मजबूत हैं.
बिहार में बीजेपी और जनता दल यूनाईटेड के बीच अनबन की खबरें आ रही थी. जिसमें JDU के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर लगातार बीजेपी पर हमला कर रहे हैं. वैसे अब नीतीश कुमार प्रशांत किशोर से काफी खफा नजर आ रहे हैं. बता दें कि दिल्ली में जीत के आम आदमी पार्टी ने भी पूरी ताकत झोंक दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर राजधानी के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाया और कहा कि आठ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए वह बाहरी लोगों को लेकर आ रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी AAP को हराने के लिए बाहर से 200 सांसदों, 70 मंत्रियों और 11 मुख्यमंत्रियों को लाई है.
बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव दिल्ली के दो करोड़ लोगों और बीजेपी के 200 सांसदों के बीच की लड़ाई है. केजरीवाल ने लोगों से आप को वोट देने की अपील भी की. गौरतलब है कि राजधानी में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं. जिसमे से आम आदमी पार्टी के खाते में 62 सीटें हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी के पास 4 सीट और 4 सीटें खाली हैं. वही दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल वर्ष 2015 से शुरू हुआ और 22 फरवरी 2020 तक चलने वाला है.